Home Viral खबर Greater Noida Viral Video: ‘मेरी मम्मा के ऊपर…’ रूह कंपा देगा मासूम...

Greater Noida Viral Video: ‘मेरी मम्मा के ऊपर…’ रूह कंपा देगा मासूम की जुबानी, आग लगाने वाले हत्यारे पति का आरोप ‘खुद मरी’

Greater Noida Viral Video: पत्नी को आग लगाकर मार देने वाले हत्यारे पति ने अपना जुल्म मानने से इनकार कर दिया और यह कहा गया कि निक्की खुद मरी है। वहीं दूसरी तरफ मासूम बेटा दर्द भरी दास्तां दुनिया को सुनाते हुए नजर आया।

Greater Noida Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Greater Noida Viral Video

Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा से सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। निक्की नाम की एक महिला जिसकी शादी 2016 में हुई थी। ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि उसके पति और सास ससुर ने मिलकर आग लगाकर मार दिया। वहीं इस सब के बीच अब Nikki के बेटे की जुबानी आपके रूह को कंपा देने के लिए काफी है तो वहीं आरोपी हत्यारा पति का बयान शॉकिंग है जहां वह पूछताछ के दौरान यह कहता हुआ नजर आता है कि वह खुद मरी। Greater Noida Viral Video में मृतक निक्की को लेकर दिए गए बयान जान आप हैरान रह जाएंगे।

ग्रेटर नोएडा वायरल वीडियो को लेकर क्या बोला मासूम बेटा

Ghar ke Kalesh X चैनल से इस Greater Noida Viral Video को शेयर करते हुए आरोपी का नाम विपिन बताया जा रहा है तो निक्की मृतक महिला का नाम बताया जा रहा है। Nikki का बेटा मासूमियत से जो कह रहा है वह दुखद है। वह कहता है कि “मेरी मम्मा के ऊपर कुछ डाला था ऊपर जाकर मारा था और फिर आग लगा दी।”इस दौरान मृतक की मां यह कहती हुई नजर आती है कि घर पर वह जिंदा थी उन्होंने रास्ते में मारा उसको। वह बचाओ बचाओ चिल्ला रही थी।

आरोपी पति ने किया हत्या के आरोप से इंकार

वहीं ANI ने एक वीडियो को जारी किया है जहां विपिन भाटी यह कहता हुआ नजर आता है कि “मैंने नहीं मारा है अपने आप मरी है।” पुलिस जब उससे पूछती है कि आप पहले भी उसे मारते थे। इस पर वह कहता है मियां बीवी में हर जगह लड़ाई होती है यह आम बात है। पुलिस के सामने वह यही कहता है कि उसे कुछ नहीं बोलना है।

Greater Noida Viral Video की बात 2016 में उनकी शादी हुई थी। दहेज की मांग को लेकर अक्सर पति और पत्नी में लड़ाई होती थी और ऐसे में पति विपिन और ससुराल के लोगों ने निक्की को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version