Home Viral खबर बुर्के से ढ़का चेहरा, हाथ में आरती की थाली! गुरु पूर्णिमा पर...

बुर्के से ढ़का चेहरा, हाथ में आरती की थाली! गुरु पूर्णिमा पर जगद्गुरु का पूजन करते नजर आई मुस्लिम महिलाएं; वीडियो वायरल

धार्मिक बंदिशों को लांघते हुए मुस्लिम महिलाएं जगद्गुरु की आरती उतारते देखी गई हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आया Guru Purnima Viral Video सोशल मीडिया पर खास सुर्खियों में है। इसे गंगा-जमुनी तहजीब का उदाहरण बताया जा रहा है।

Guru Purnima Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Guru Purnima Viral Video: धार्मिक बंदिशों से इतर कभी-कभी व्यक्ति ऐसा कर जाता कि मामला लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेता है। एक ऐसी ही तस्वीर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सामने आई है। वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के खास अवसर पर बुर्का पहने महिलाएं जगद्गुरु बालक देवाचार्य का आरती उतारते देखी गई हैं। गुरु पूर्णिमा वायरल वीडियो के नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में महिलाओं का बुर्के से ढ़का चेहरा और हाथ में आरती की थाली साफ तौर पर देखा जा सकता है। Guru Purnima Viral Video एक बानगी मात्र है कैसे गंगा-जमुनी तहजीब की धारा आज भी देश में सनै-सनै बहती जा रही है। मुस्लिम महिलाओं ने जगद्गुरु की आरती उतारते हुए ऐसी बात कही है जिसे सुन लोगों को अपार प्रसन्नता हो सकती है।

जगद्गुरु की आरती उतारते नजर आईं मुस्लिम महिलाएं, देखें Guru Purnima Viral Video

न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी गुरु पूर्णिमा वायरल वीडियो में बुर्के से ढ़का चेहरा और हाथ में आरती की थाल लिए महिलाएं नजर आ रही हैं।

Watch Video

ये दृश्य बताने को काफी है कि महिलाएं मुस्लिम समुदाय से आती हैं, लेकिन आज उन्होंने धार्मिक बंदिशों को लांघते हुए गद्गुरु बालक देवाचार्य की आरती उतारी है। यूपी के वाराणसी में स्थित पातालपुरी मठ पर गुरु पूर्णिमा के खास अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान हिंदू महिलाओं के साथ मुस्लिम समुदाय से आने वालीं महिलाओं ने भी जगद्गुरु बालक देवाचार्य की आरती उतारी। महिलाओं ने कहा कि गुरु और शिष्य की परम्परा में धर्म और जाति का भेद नहीं होता। Guru Purnima Viral Video अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसे गंगा-जमुनी तहजीब का साक्षात उदाहरण बताया जा रहा है जो भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाता है।

भारत में आज गुरु पूर्णिमा की धूम!

आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाए जाने वाले गुरु पूर्णिमा की धूम आज संपूर्ण भारतवर्ष में है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में लोग गुरुजनों की उपासना कर उनके प्रति आभार व्यक्त करने का काम कर रहे हैं। गुरु के प्रति प्रेम, लगाव और सम्मान व्यक्त करने के लिए आज का दिन बेहद खास है। शास्त्रों के मुताबिक इसी तिथि पर महाभारत के रचयिता वेद व्यास का जन्म भी हुआ था जिसको लेकर व्यास पूर्णिमा भी मनाया जाता है। ऐसे में Guru Purnima Viral Video के तर्ज पर ही देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाएं व पुरुष अपने-अपने गुरुजनों की उपासना कर आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version