Gurugram Viral Video: इस साल का मानसून जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है। वहीं, दूसरी ओर, लोगों की परेशानी भी बढ़ा रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से सड़कों से लेकर नदियों तक में पानी भरा हुआ है। ऐसे में देश की मिलेनियम सिटी यानी गुरुग्राम में कुछ ही घंटों की बारिश की वजह से सड़कों पर भयंकर जाम लग गया। शिवसेना यूबीटी नेता Priyanka Chaturvedi ने गुरुग्राम की वायरल वीडियो शेयर की है, जिसमें सड़क पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम नजर आ रहा है। ऐसे में प्रियंका चतुर्वेदी ने हरियाणा की सरकार पर निशाना साधते हुए जुबानी हमला बोला है।
Gurugram Viral Video शेयर कर शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कसा तंज
शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ऑफिशियल एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से गुरुग्राम की वायरल वीडियो साझा की है। इस वीडियो में एक कोने से दूसरे कोने तक सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मिलेनियम सिटी गुरुग्राम। एक डबल इंजन वाली सरकार जिसका विफलताओं का रिकॉर्ड दोगुना है।’
Watch Video–
मालूम हो कि गुरुग्राम में बारिश के बाद इतना लंबा जाम पहली बार नहीं लगा है। इससे पहले भी कई बार गुरुग्राम में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल चुका है। ऐसे में मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कांग्रेस नेता ने भी गुरुग्राम वायरल वीडियो साझा कर सरकार पर बोला जुबानी हमला
उधर, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक अकाउंट से Gurugram Viral Video साझा की है। रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा शेयर की गई वीडियो भी गुरुग्राम में लगे भीषण जाम की बताई गई है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए निशाना साधा।
उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘2 घंटे की बारिश = गुड़गांव में 20 किलोमीटर लंबा जाम! चूंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी सिर्फ “राज्य हेलीकॉप्टर” में उड़ान भरते हैं और “सड़क” पर यात्रा नहीं करते, इसलिए यह गुड़गांव में हाईवे का “हेलीकॉप्टर शॉट” है। बारिश की तैयारियों और जल निकासी, सीवेज और यातायात की भीड़भाड़ कम करने पर खर्च किए गए करोड़ों-करोड़ों सरकारी पैसों की तो बात ही कुछ और है। यह मिलेनियम सिटी शहरी विकास का भाजपा का “ट्रिपल इंजन मॉडल” है। केंद्र सरकार-राज्य सरकार-गुड़गांव नगर निगम।’