Viral Video: वायरल वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती है और ऐसे वीडियो अगर मिल जाए तो आप बिना सोचे इसे शेयर भी करते हैं। एक ऐसा ही Viral Video फिलहाल इंटरनेट पर चर्चा में है जहां पति पत्नी से राज छिपाने के लिए दोस्त के फोन आने पर कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे। बीवी से बचने के लिए दोस्त संग वार्तालाप पुराण शुरू करता है और दोस्त के मुंह से कुछ निकल ना जाए इसके लिए वह शातिर चाल चलता है।
बीवी से राज छिपाने के लिए वायरल वीडियो में पति का शातिर प्लान
Viral Video में पति खाना बना रहा है और उसकी पत्नी उससे पूछती है, “बाबू और कितनी देर लगेगी।” इस पर पति कहता है कि बस 5 मिनट। पति के दोस्त का कॉल आ जाता है और लाउड स्पीकर पर पत्नी बात करवाने लगती है यह सुनते ही पति बेचारा तो गुम हो जाता है कि आखिर इसका क्या खुलासा होने वाला है।
फनी वायरल वीडियो में पति वार्तालाप शुरू करता है और वह कहता है, “हां सनी क्या हुआ इतनी रात को कॉल कर रहे हो सब खैरियत तो है अच्छा हुआ तुमने अभी कॉल कर ली अभी थोड़ी देर में कॉल करते तो शायद मैं खाना खाकर सो जाता क्योंकि आज मैं अपने ही घर पर जल्दी आ गया। सोचा खाना बनाकर खाकर सो जाता हूं।और तुम तो जानते ही हो अब मैं अकेला नहीं हूं शादी हो गई है और तुम्हारी इकलौती भाभी मेरे अपने ही घर पर साथ में रहती है।
Viral Video में पति के दोस्त की हुई बोलती बंद
फनी वायरल वीडियो में पति आगे कहता है, “तुम्हारी भाभी से मैं बहुत ज्यादा प्यार करता हूं इसलिए आज तक मैंने उनसे कोई बात भी नहीं छुपाई यहां तक कि अगर मेरे किसी भी दोस्त का फोन आता है तो मैं सामने ही बात करता हूं क्योंकि अपने पास छुपाने के लिए कुछ है ही नहीं। हां तो अब बताओ कि क्यों कॉल किया।” बेचारा दोस्त Viral Video में कहता है, “हां भाई मैं यह कह रहा था कि तुम्हारी याद बहुत आ रही थी कल ऑफिस में मिलकर बात करते हैं।”
अपने को कोई रिश्ता नहीं लेना है इस वायरल वीडियो के साथ 26 जुलाई को feelmuneeb इंस्टाग्राम चैनल से इसे शेयर किया गया जिस पर 63000 लाइक्स मिले हैं। इस पर 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।