Home Viral खबर Hapur Video: स्कूल में बच्चों की पढ़ाई छोड़ Pawan Singh के गाने...

Hapur Video: स्कूल में बच्चों की पढ़ाई छोड़ Pawan Singh के गाने पर महिला टीचरों ने बनाई रील! BSA ने कायदे से सिखाया सबक

Hapur Video: सोशल मीडिया पर हापुड़ से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियों में है जिसमें सरकारी स्कूल में कार्यरत तीन महिला शिक्षिकाओं को Pawan Singh के गाने पर रील बनाते देखा जा सकता है। स्कूल के समय में पवन सिंह के गाने पर Instagram Reel बना रही महिला तीनों शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई है।

0
Hapur Video
Picture Credit: भारत समाटार 'X' अकाउंट

Hapur Video: बॉलीवुड आइटम सॉन्ग पर रील बनाना और सोशल मीडिया पर नेम एंड फेम बटोरना मानों आज का कल्चर बन चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram स्क्रॉल करने के साथ ही कई ऐसे Reel नजर आते हैं, जिनमें यूजर्स बॉलीवुड या भोजपुरी सुपहिट गानों पर जोरदार डांस करते देखे जाते हैं। पश्चिमी यूपी के हापुड़ से भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। हालांकि, हापुड़ वीडियो में Pawan Singh के गाने पर रील बनाने वाली यूजर सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं। वीडियो में तीन महिलाओं को ‘स्त्री 2’ मूवी में पवन सिंह का गाना ‘खेतों में तू आई नहीं’ पर रील बनाते देखा जा सकता है। स्थानीय बीएसए ने Hapur Video का संज्ञान लेते हुए महिला शिक्षकों को कायदे से सबक सिखाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।

Hapur Video में देखें कैसे Pawan Singh के गाने पर रील बना रही महिला टीचर्स?

पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले में नंगोला नं-2 विकास क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

हापुड़ वीडियो में महिला टीचर्स भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने पर रील बना रही हैं। हापुड़ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों शिक्षिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की है। बीएसए कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Hapur Video में रील बना रही शिक्षिकाओं का नाम पवन कुमारी, आरती कुमारी और रेखा कुमारी है। ये तीनों हापुड़ के नंगोला नंबर-2 में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर Instagram रील बना रही शिक्षिकाओं का वीडियो ‘भारत समाचार’ के एक्स हैंडल से जारी किया गया है।

BSA ने Instagram Reel बना रही टीचर्स को कायदे से सिखाया सबक!

हापुड़ बीएसए की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि रील में नजर आ रही तीनों शिक्षिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जााएगी। BSA ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक विचार, आचरण और कृत्य का असर समाज पर पड़ता है। ऐसे में शिक्षकों का चरित्र समाज के लिए अच्छा उदाहरण होना चाहिए। यही वजह है कि Hapur Video में इंस्टाग्राम रील बना रही शिक्षिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में कोई शिक्षक ऐसा कृत्य न करें।

Exit mobile version