Home Viral खबर Ishaq Dar Viral Video: पाकिस्तानी संसद में सरेआम झूठ परोस रहे इशाक...

Ishaq Dar Viral Video: पाकिस्तानी संसद में सरेआम झूठ परोस रहे इशाक डार! सीजफायर से लेकर शांति वार्ता तक पर कराई थू-थू; देखें

Ishaq Dar Viral Video: पाकिस्तानी संसद में डिप्टी पीएम इशाक डार सरेआम झूठ परोस रहे हैं और सीजफायर से लेकर शांति वार्ता तक पर अपनी थू-थू करा रहे हैं। एक ओर जहां भारत ने साफ कह दिया है कि वार्ता तभी होगी, जब पाकिस्तान कश्मीर से अवैध कब्जा हटाएगा। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम बेशर्मी से झूठ परोस रहे हैं।

0
Ishaq Dar Viral Video
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ishaq Dar Viral Video: चौतरफा किरकिरी होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना है जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्री व डिप्टी पीएम इशाक डार सरेआम झूठ परोसते नजर आ रहे हैं। इशाक डार वायरल वीडियो में सीजफायर से लेकर शांति वार्ता तक पर हो रही चर्चा सुनी जा सकती है। पाकिस्तानी संसद में डिप्टी पीएम इशाक डार का सरेआम झूठ बोलना एक बार फिर दुनिया में पड़ोसी मुल्क की थू-थू करा रहा है। Ishaq Dar Viral Video में शांति वार्ता से लेकर सीजफायर तक पर चतुराई से झूठ बोल रहे पाकिस्तानी डिप्टी पीएम की चौतरफा फजीहत भी हो रही है।

पाकिस्तानी संसद में सरेआम झूठ परोस रहे डिप्टी PM, देखें Ishaq Dar Viral Video

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इशाक डार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Watch Video

उमाशंकर सिंह नामक एक्स हैंडल से जारी किए गए वीडियो में डिप्टी पीएम इशाक डार चतुराई से झूठ बोलते नजर आ रहे हैं। इशाक डार वायरल वीडियो में डिप्टी पीएम कहते हैं कि “जो 10 मई को सीजफायर पर बात हुई वो 12 को फिर 14 को और अब 18 तक के लिए एक्सटेंड हो गई है। अभी तक भारत पाक की सेना जो आमने-सामने थी, वहां अब डॉयलाग पर बात आ गई है और वार्ता का माहौल तैयार है। सारे मसले वहीं हल होंगे। इसलिए हमने दुनिया को कहा कि हम कम्पोजिट बातचीत करेंगे।” पाकिस्तानी डिप्टी पीएम का चतुराई भरे अंदाज में बोला गया ये झूठ अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और Ishaq Dar Viral Video को लेकर चर्चा तेज है।

शांति वार्ता को लेकर पाकिस्तान के सामने भारत का स्पष्ट रुख!

पाकिस्तान चाहें जैसे भी मनगढ़ंत बातें कर लें, लेकिन भारत ने शांति वार्ता को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर लिया है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते कल ही दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा कि “सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से नहीं रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है। हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।” ऐसे में भारत का रुख साफ है कि जब तक PoK खाली नहीं होगा, कोई वार्ता नहीं होगी। इसके बावजूद Ishaq Dar Viral Video में पाकिस्तानी डिप्टी पीएम धड़ल्ले से झूठ परोस रहे हैं और मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।

Exit mobile version