Home Viral खबर Jaipur Viral Video: मुस्कान से भी खतरनाक निकली जयपुर वाली जालिम बीवी,...

Jaipur Viral Video: मुस्कान से भी खतरनाक निकली जयपुर वाली जालिम बीवी, देखें कैसे प्रेमी संग पति की लाश को बोरे में ले जाती कैमरे में हुई कैद?

Jaipur Viral Video: अभी लोगों के दिमाग से मेरठ वाली जालिम मुस्कान रस्तोगी निकली भी नहीं थी कि, ताजा मामला जयपुर से आ गया। यहां पर एक एक क्रूर बीवी ने पति को ब्यॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मारा फिर बोरे में बॉडी लेकर दिन दहाड़े निकल पड़ी। अब ये जयपुर वायरल वीडियो हैरान कर रहा है।

0
Jaipur Viral Video
Picture Credit: Sachin Gupta x Jaipur Viral Video

Jaipur Viral Video: पति को ब्यॉयफ्रेंड संग सीमेंट में चिनने वाली Muskan Rastogi की क्रूरता को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि, राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आ गया। यहां पर भी एक पत्नी ने पति को प्रेमी संग मारकर बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे ठिकाने लगाने निकल पड़ी। Meerut murder case के बाद जब ये जयपुर वायरल वीडियो लोगों ने देखा तो उनकी रुह कांप गई। जयपुर वाली जालिम बीवी का अब पति की लाश को लेकर घूमता वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

मेरठ के बाद बीवी की दरिंगी से दहला जयपुर

यूपी के मेरठ के बाद आए इस Jaipur Viral Video को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “जयपुर में गोपाली देवी ने बॉयफ्रेंड दीनदयाल संग मिलकर अपने पति धन्नालाल सैनी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश बोरे में पैक की और जंगल में ले जाकर जला दी। वीडियो में 7वें सेकेंड पर लाश का बोरा बाइक पर लेकर जा रहे हैं।”

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला बाइक पर बैठी हुई है और पति की लाश को दिन दहाड़े बोरे में ले जाती हुई दिख रही है। ये दिल दहला देने वाला मामला जयपुर के मुहाना इलाके का है। यहां पर पहले महिला ने पति को ब्यॉयफ्रेंड संग मिलकर हथौड़े से मारा। इसके बाद पति की लाश ठिकाने लगाने के लिए सुनसान इलाके में निकल पड़ी। पत्नी ने अपने पति को 15 मार्च को मारा था।

5 साल से पति को दे रही थी धोखा

गोपाली देवी और दीनदयाल का पिछले 5 सालों से अफेयर चल रहा था। वह अपने पति धन्नालाल सैनी को ये झूठ बोलकर जाती थी कि, वह मजदूरी करने जा रही है। लेकिन वह प्रेमी की दुकान पर जाकर समय बिताया करती थी। जब महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने रंगे हाथों पकड़ किया। अफेयर का भांडा फूटने के बाद उसने अपने ही पति को प्रेमी संग हथौड़े से मिलकर मार दिया। इसके बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बोरे में भर दिया। 16 मार्च को जब पुलिस ने रिंग रोड के नेवटा इलाके में मृतक पति धन्नालाल सैनी का शव देखा तो जांच शुरु की। इलाके का CCTV वीडियो खंगालने पर मामले का खुलासा किया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Jaipur Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

मुस्कान रस्तोगी के बाद इस जयपुर वायरल वीडियो को एक्स पर 20 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 6000 व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “इंसान को पता नहीं क्या होता जा रहा हैं ऐसे जुर्म अब आम होते जा रहे।इंसान लगता हैं फिर से जानवर बन रहा हैं ।” दूसरा लिखता है, “अब तो शादी करने में भी डर लग रहा।”

Exit mobile version