Sunday, December 1, 2024
HomeViral खबरआश्चर्यजनक! पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स? Jhunjhunu वायरल मामले को...

आश्चर्यजनक! पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स? Jhunjhunu वायरल मामले को लेकर हड़कंप, यूजर बोले ‘देश का विज्ञान अलग..’

Date:

Related stories

Pappu Yadav Viral Video: जान से मारने की धमकियों के बीच Purnia MP ने Tejashwi Yadav को दिया बड़ा चैलेंज! वीडियो वायरल

Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे पप्पू यादव को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबित आज फिर पप्पू यादव (Pappu Yadav) को धमकी भरे संदेश मिले हैं।

Jhunjhunu Viral Video: क्या पोस्टमार्टम के बाद कोई व्यक्ति जिंदा हो सकता है? ये सवाल सुनने में ही कितना अतार्किक लगता है। दरअसल, इस सवाल की चर्चा आज जोरों पर है। इसकी खास वजह है राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) शहर से आया एक वायरल वीडियो। झुंझुनू से आए एक वायरल वीडियो (Viral Video) के आधार पर दावा किया गया है कि एक शख्स तब जीवित हो उठा जब पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लिटाया गया था।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से आए इस अजीबोगरीब मामले ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। झुंझुनू वायरल वीडियो (Jhunjhunu Viral Video) से जुड़े प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। यूजर्स का कहना है कि “इस देश का विज्ञान अलग ही गति से चल रहा है।”

Jhunjhunu Viral Video- पोस्टमार्टम के बाद शख्स के जिंदा होने का दावा

झुंझुनू (Jhunjhunu) में स्थित बगड़ कस्बे के मां सेवा संस्थान आश्रम में रहने वाले रोहिताश के साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई। रोहिताश का इलाज लंबे समय से चल रहा था और बीते दिन उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रोहिताश के शव को मुर्दाघर में डीप फ्रिज में रखा गया। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए फिर पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्रवाई की गई और शव परिजनों को सौंपा गया।

परिजन इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। यहां एक आश्चर्यजनक घटना हुई और शव को चिता पर रखने के बाद शख्स का शरीर हिलने लगा और उसकी सांस चलने लगी। इसके बाद आनन-फानन में शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है। ‘शुभम शुक्ला’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो जारी किया है।

नोट– डीएनपी न्यूज नेटवर्क/लेखक वायरल वीडियो और दावे की पुष्टि नहीं करता है। इस खबर को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखा गया है।

Jhunjhunu से जुड़े वायरल मामले पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झुंझुनू से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चंद्रमणि शुक्ला लिखते हैं कि “पोस्टमार्टम के बाद किसी के जिंदा होने का यह शायद पहला मामला होगा। इस देश का विज्ञान अलग ही गति से चल रहा है।” अरुण साकेत कहते हैं “इसी को तरक्की कहते हैं।” द ट्रूथ नामक हैंडल से लिखा गया है “रिसर्च के लिए नया केस।”

हेमांशु सेखावत कहते हैं “यों राजस्थान हैँ प्रधान।” गोविंद नामक एक्स हैंडल यूजर का कहना है कि “आज कल के डॉक्टर भी कन्फ्यूज है।” इम्पलाई वेलफेयर कम्यूनिटी के हैंडल से लिखा गया है कि “हर जगह धांधलेबाजी हो रही है। सही काम करो मत, गलत से डरो मत, राजनेता साथ हैं।”

मामले की जांच के लिए समिति का गठन

पोस्टमार्टम के बाद शख्स के जिंदा होने के दावे को लेकर झुंझुनू समेत आस-पास के जिलों में हड़कंप मचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट तलब की है। इसके अलावा एक जांच समिति के गठन का निर्देश भी जारी किया है। प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories