शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होमViral खबरKanpur Viral Video: छात्रावास की वार्डन ने कथित तौर पर नशे में...

Kanpur Viral Video: छात्रावास की वार्डन ने कथित तौर पर नशे में छात्राओं को बेरहमी से पीटा! UP Police ने लिया बड़ा एक्शन; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Kanpur Viral Video: कानपुर के एक छात्रावास में कथित तौर पर हॉस्टल वॉर्डन द्वारा छात्राओं से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को UP Congress द्वारा अपने एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वहीं Kanpur Viral Video को लेकर अब पुलिस प्रशासन भी एक्सन मोड में नजर आ रही है। छात्रा की शिकायत पर यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

UP Congress ने Kanpur Viral Video वायरल वीडियो को किया शेयर

आपको बता दें कि Kanpur Viral Video को यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला द्वारा दूसरी महिला को थप्पड़ से पीटा जा रहा है। वहीं लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। गौरतलब है कि यूपी कांग्रेस ने अपने हैंडल पर लिखा कि “कानपुर के इंद्रा नगर स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास में वॉर्डन किरन बाबा और उसकी सहयोगी गुड़िया सिंह शराब पीकर छात्राओं को बेरहमी से मारपीट रही हैं।

छात्राओं का जातिसूचक गालियां देकर अपमानित कर रही हैं। आज पीड़ित छात्रा ने इन दोनों की शिकायत पुलिस से की है लेकिन यूपी पुलिस को दलित प्रताड़ना की आवाज कितनी सुनाई देती है, यह सभी जानते हैं! जिस विचारधारा के लोग बाबासाहब अंबेडकर की भूमिका और योगदान पर सवाल उठाते हैं, उनके शासन में दलित शांति से कैसे रह सकते हैं”? हालांकि इसे लेकर मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Kanpur Viral Video पर यूपी पुलिस ने दी प्रतिक्रिया

Kanpur Viral Video पर प्रतिक्रिया देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर,अभिषेक कुमार पाण्डेय ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास जो कि कल्याणपुर में स्थित है, वहाँ रहने वाली एक छात्रा के द्वारा इस बात की शिकायत की गई है कि दो दिवस पूर्व रात्रि में वहाँ कार्यरत एक महिला के द्वारा उनके साथ उनके रूम में घुसकर मारपीट की गई।

इसकी शिकायत पर एसीपी कल्यानपुर द्वारा जांच की जा रही है। यहाँ छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं और कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों से भी पूछ्ताछ की जा रही है। प्रकरण में बाद जांच जो भी तथ्य सामने आएँगे उस पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जाएगी”।

Latest stories