Kanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिन लोगों ने भी इस वीडियो को देखा वह सन्न रह गया, दरअसल एक 4 फीट स्वीमिंग पूल में युवक की मौत से सनसनी मच गई है। बता दें कि वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है, जहां पूल पार्टी कर रहा एक युवक पानी में डूब जाता है, और उसके दोस्तों को भनक तक नही लगी। वहीं अब Kanpur Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। चलिए आपको बताते है कि इस वीडियो के बारे में,
स्वीमिंग पूल में डूबता रहा युवक और दोस्तों को भनक तक नहीं लगी
इस वीडियो को AajTak ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, वीडियो में देखा जा सकता है, कि कैसे एक शख्स पानी में कूदता है, जिसके बाद कुछ सेकेंड तक तो वह पानी में ही रहता है, फिर वह ऊपर आता है, इसके बाद फिर वह पानी के अंदर चलता है, यह सिलसिला करीब 1 मिनट के आसपास तक चलता है, और फिर युवक की शरीर पानी के ऊपर तैरने लगता है। हालांकि सोचने वाली बात है कि जब युवक डूब रहा होता है, तो उसके आसपास दोस्त मोजूद रहते है, लेकिन उनको भनक तक नहीं लगती है,
कि उनका दोस्त डूब रहा है, इसकी सबसे बड़ी वजह है कि स्वीमिंग पूल केवल 4 फीट गहरा था। आनन फानन में दोस्त युवक को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि इस Kanpur Viral Video को जो भी देख रहा है, उसे यकीन नहीं हो रहा है कि इतने कम गहरे पूल में कोई कैसे डूब सकता है।
Kanpur Viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर Kanpur Viral Video तेजी से फैलने के बाद अब यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“कुछ अजीब सा लग रहा है, ऐसे कैसे डूब गया? हां तो बहुत ज्यादा नशा हो रखा होगा इसलिए आपने आपको संभल नहीं पाया ये भी हो सकता है। दुख हुआ देख कर”। एक और यूजर ने लिखा कि
“दुखद, हर वाटर पार्क को यह वीडियो चेतावनी की तरह देखना चाहिए”। एक और यूजर ने लिखा कि
“आत्महत्या है जानबूझकर डूबा है। ध्यान से देखो वो खुद ही जोर लगा रहा है ऊपर के लिए नीचे के लिए”। वहीं पुलिस जांच में हादसा पाया गया है। युवक के घरवालों को जैसे ही उसके मौत की खबर पता लगी, मां बेहोश हो गई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।