Friday, May 23, 2025
HomeViral खबरKarnataka Viral Video: बेशर्मी! आफताब, रियाज, तौसीप समेत गैंगरेप के अन्य आरोपियों...

Karnataka Viral Video: बेशर्मी! आफताब, रियाज, तौसीप समेत गैंगरेप के अन्य आरोपियों की विक्ट्री परेड, हरकत देख शर्म से झुक रही आंखें

Date:

Related stories

Karnataka Viral Video: सभ्य समाज में रहने वाला हर शख्स आज हावेरी में हुई विक्ट्री परेड को देख शर्मसार हो जाएगा। दरअसल, गैंगरेप के 7 आरोपियों को 16 महीने बाद कोर्ट से जमानत मिली, जिसके बाद आरोपियों ने विक्ट्री परेड निकालकर जश्न मनाया। आफताब, रियाज, तौसीप समेत अन्य आरोपी कर्नाटक वायरल वीडियो में ऐसे जश्न मनाते नजर आ रहे हैं, मानों जैसे कितना बड़ा खिताब जीतकर लौटे हों। इस शर्मनाक विजुअल को देख सभ्य समाज में रहने वाला हर शख्स आज शर्मसार होगा। जहां कुकृत्य करने के बाद मुंह दिखाना भी दुर्लभ माना जाता है, वहीं गैंगरेप जैसे मामले में आरोपी बने युवकों की बेशर्मी चर्चा का विषय बन गई है। Karnataka Viral Video अब सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो को देख लोग नियम-कानून की आलोचना करते हुए शर्म से आंखें झुका रहे हैं।

गैंगरेप आरोपियों की विक्ट्री परेड, देखें Karnataka Viral Video

गैंगरेप जैसे जुर्म का आरोप सिर पर लिए जश्न मनाते युवकों का वीडियो हावेरी से आया है।

Watch Video

अनुपम मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए गए कर्नाटक वायरल वीडियो में महंगी-महंगी कार और बाइकों का काफिला देखा जा सकता है। इन कारों में सवार हैं गैंगरेप के आरोपी आफताब चंदनकट्टी, मोहम्मद सादिक अगासिमानी, शोएब मुल्ला, मदार साब मंडक्की, समीवुल्ला लालनवर, तौसीप चोटी और रियाज साविकेरी। इन सातों आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जश्न मनाते देखा जा सकता है। Karnataka Viral Video ऐसी घटनाक्रम को दर्शा रहा है, जिसे देख सभ्य समाज में रहने वाले लोगों की आंखें शर्म से झुक जाएं। जमानत के बाद गैंगरेप आरोपियों की हुड़दंग मचाते हुए ये विक्ट्री परेड अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और इसकी खूब भर्त्सना की जा रही है।

26 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में हुई थी गिरफ्तारी

इस पूरे मामले की शुरुआत आज से 16 महीने पहले हुई थी जब एक 26 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में 7 युवकों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद सभी युवकों को कई महीनों तक न्यायिक हिरासत में रखा गया और अब अंतत: कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। आरोप के मुताबिक कर्नाटक के हावेरी में एक होटल के कमरे में कई लोग औचक घुस गए। इसके बाद आरोपी युवकों ने 26 वर्षीय महिला को घसीटकर जंगल का रास्ता तय किया और उसके साथ गैंगरेप जैसे घिनौने कुकृत्य को अंजाम दिया। बाद में पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत भेजा गया। फिलहाल सभी आरोपी कोर्ट से जमानत पाकर बाहर आ गए हैं। Karnataka Viral Video में जमानत पर बाहर निकले सभी आरोपियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories