Home Viral खबर Karnataka Viral Video: जैसे को तैसा! जमानत के बाद जश्न मना रहे...

Karnataka Viral Video: जैसे को तैसा! जमानत के बाद जश्न मना रहे गैंगरेप आरोपियों की आई शामत, पुलिस ने एक झटके में मंसूबों पर फेरा पानी

Karnataka Viral Video: पुलिस ने 'जैसे को तैसा' के तर्ज पर कार्रवाई करते हुए गैंगरेप आरोपियों को फिर हवालात में डाल दिया है। कर्नाटक वायरल वीडियो में गैंगरेप आरोपियों को जमानत मिलने के बाद विक्ट्री परेड निकाते और जश्न मनाते देखा गया था। पुलिस ने अब आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कायदे से सबक सिखाया है।

0
Karnataka Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप आरोपी)

Karnataka Viral Video: याद कीजिए कैसे बीते शाम मानवता को शर्मसार करते हुए सामूहिक बलात्कार के आरोपियों ने बीच सड़क विक्ट्री परेड निकाला था। इस घटनाक्रम के बाद लोग इतना आगबबूला हो गए कि पुलिस की एंट्री हो ही गई है। खबर है कि पुलिस ने कर्नाटक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विक्ट्री परेड निकालने वाले गैंगरेप आरोपियों को फिर हवालात की हवा खाने के लिए ढ़केल दिया है। पुलिस ने एक झटके में सभी आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उनके जश्न को शोक में तब्दील कर दिया है। ये टीट फॉर टैट यानी जैसे को तैसा के तर्ज पर की गई कार्रवाई के समान है। Karnataka Viral Video में अब पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए गए गैंगरेप आरोपियों को मुंह लटकाए हुए देखा जा सकता है। आरोपी बीते कल विक्ट्री परेड के दौरान जितना खुश थे, उससे कई गुना शिकन अब उनके चेहरे पर है।

जमानत के बाद जश्न मना रहे गैंगरेप आरोपियों की आई शामत, देखें Karnataka Viral Video

बीते कल और आज के बीच हावेरी गैंगरेप के उन आरोपियों का हाव-भाव बद गया है जो कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जश्न मना रहे थे।

Watch Video

समाचार चैनल न्यूज 24 के एक्स हैंडल से आज फिर उसी कर्नाटक वायरल वीडियो को जारी किया गया है। हालांकि, मंजर के साथ गैंगरेप आरोपियों का भाव पूर्णत: बदला नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के दूसरे हिस्से में वो ओरीप खड़े हैं जो बीते कल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद विक्ट्री परेड करते नजर आए थे। आज ना किसी तरह का हुड़दंग है और ना ही चेहरे पर कोई खुशी। Karnataka Viral Video के दूसरे हिस्से में नजर आ रहे गैंगरेप के आरोपियों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेरते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जमानत मिलने के बाद बीच सड़क विक्ट्री परेड कर मनाया था जश्न

मालूम हो कि बीते कल कर्नाटक से आया एक प्रकरण सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना था। दरअस, हावेरी गैंगपेर केस के 7 आरोपियों में से 5 को कोर्ट ने 16 महीने बाद जमानत दे दी थी। इसके बाद आरोपियों ने ताम लाव-लश्कर और गाड़ियों का काफिले के साथ विक्ट्री परेड निकाला। देखते ही देखते विक्ट्री परेड से जुड़ा Karnataka Viral Video देश के विभिन्न हिस्सों में फैल गया और इस दृश्य को सभ्य समाज के लिए कलंक बताया जाने लगा। अब अंतत: पूरे प्रकरण में पुलिस ने एंट्री करते हुए जमानत पर बाहर आए 5 आरोपियों को फिर गिरफ्तार कर हवालात की हवा खाने के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version