Home Viral खबर Kaushambi Viral Video: बेरहमी! तमाशबीन बने रहे लोग और नर्स को सरेआम...

Kaushambi Viral Video: बेरहमी! तमाशबीन बने रहे लोग और नर्स को सरेआम पीटने लगा अस्पताल संचालक, क्रूरता का दृश्य CCTV में कैद

Kaushambi Viral Video में एक शख्स की क्रूरता देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में एक शख्स को नर्स के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोग तमाशबीन बने नजारा देख रहे हैं। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंच गया है और कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं।

0
Kaushambi Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (कौशांबी में नर्स की पिटाई करता अस्पताल संचालक)

Kaushambi Viral Video: क्रूरता का एक ऐसा आलम सामने आया है जिसे देख शर्म से आंखें झुक सकती हैं। दरअसल, एक अस्पताल संचालक पर नर्स को पीटने के आरोप लगे हैं। एक विजुअल भी सामने आया है जो कथित रूप से कौशांबी में नर्स की पिटाई की दास्तां बयां कर रहा है। कौशांबी वायरल वीडियो में अस्पताल संचालक की क्रूरता सामने आई है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस तक Kaushambi Viral Video से जुड़ी शिकायत पहुंच गई है। प्रशासन ने बेरहमी के साथ महिला नर्स की पिटाई से जुड़े इस प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला नर्स की सरेआम पिटाई से जुड़े इस प्रकरण में कार्रवाई का क्रम जारी है और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

नर्स को सरेआम पीटने लगा अस्पताल संचालक, देखें Kaushambi Viral Video

बेरहमी से एक महिला नर्स की पिटाई से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Watch Video

समाचार चैन न्यूज 24 के हैंडल से जारी कौशांबी वायरल वीडियो में एक शख्स नर्स को बेरहमी से पीटते नजर आ रहा है। वहीं मौके पर उपस्थित लोग तमाशबीन रहे नजारा देख रहे हैं। आरोप है कि पिटाई करने वाला शख्स श्रद्धा अस्पताल का संचालक रमेश है। वहीं पीड़िता कौशांबी के जनसेवा अस्पताल में कार्यरत है। इस पूरे प्रकरण से जुड़ा वीडियो CCTV में कैद हो गया जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। Kaushambi Viral Video की सच्चाई क्या है इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। नर्स की पिटाई करने वाले शख्स ने किस कारण से आपा खोया, इसकी अभी कोई वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल बेरहमी से नर्स की पिटाई से जुड़ा प्रकरण सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

पुलिस ने लिया कौशांबी वायरल वीडियो का संज्ञान!

सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे कौशांबी वायरल वीडिया का संज्ञान पुलिस ने ले लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला थाना मंझनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक निजी अस्पताल का है, जहां स्टॉप नर्स के साथ मार पीट हुई है। Kaushambi Viral Video का संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी कौशांबी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version