Home Viral खबर अद्भुत! पति संग Kedarnath Dham पहुंची पत्नी की आंखों से छलके आंसू,...

अद्भुत! पति संग Kedarnath Dham पहुंची पत्नी की आंखों से छलके आंसू, शानदार मंजर देख रोमांचित हुआ कपल; देखें Viral Video

Kedarnath Dham Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें एक कपल केदारनाथ धाम पहुंचकर रोमांचित भाव में नजर आ रहा है। इस दौराने अपने पति के साथ दिव्य धाम पहुंची पत्नी को बुक्के फाड़कर रोते देखा जा सकता है, जो उसकी खुशी के आंसू को दर्शाता है।

0
Kedarnath Dham Viral Video
Picture Credit: Screen grab Kiddaan Instagram Handle

Kedarnath Dham Viral Video: यात्राएं वैसे भी बेहद खास होती हैं, लेकिन यदि सहयात्री के रूप में हमसफर हो तो उसके क्या ही कहने। ऐसी स्थिति में लोग अलग भाव के साथ यात्रा पूरा करते हैं। एक ऐसा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें पवित्र केदारनाथ धाम पहुंचे एक कपल को रोमांचित भाव में देखा जा सकता है। केदारनाथ धाम वायरल वीडियो में पत्नि इतना खुश नजर आ रही है कि अद्भुत मंजर को देख उसकी आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं। कपल बेहद उत्साहित भाव में केदारनाथ धाम पहुंचकर खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा है। अब देखते ही देखते Kedarnath Dham Viral Video इंस्टाग्राम से लेकर एक्स और फेसबुक तक पर तेजी से सुर्खियों का विषय बना है।

शानदार मंजर देख रोमांचित हुआ कपल, देखें Kedarnath Dham Viral Video

चार धाम यात्रा के बीच केदारनाथ धाम से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल है।

किड्डान नामक इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वीडियो में एक कपल को रोमांचित भाव के साथ केदारनाथ धाम में देखा जा सकता है। केदारनाथ धाम वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में पत्नी शानदार मंजर को देख उत्साहित हो जाती है। आंखों से खुशी के आंसू छलकाते हुए पत्नी कहती है “मैंने लाइफ में कभी सोचा नहीं था कि मैं केदारनाथ आऊंगी। यहां पति के साथ आकर जो सुकून मिल रहा है वो अलग है। जैसे शिवजी पार्वती जी का ख्याल रखते थे वैसे ये मेरा ख्याल रखता है। मैं तुलना नहीं कर रही, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इस बंदे के साथ केदारनाथ आई हूं।” किड्डान नामक यूजर हैंडल से दो दिन पहले पोस्ट हुआ Kedarnath Dham Viral Video अब देखते ही देखते देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच गया है। यूजर्स वायरल वीडियो को देख रोमांचित भाव में प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं।

चार धाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में भक्तों का लगा मजमा

वायरल वीडियो में दिख रहा कपल ही नहीं, लाखों की संख्या में ऐसे श्रद्धालु हैं जो चार धाम यात्रआ 2025 की शुरुआत होने के बाद केदारनाथ धाम पहुंचकर पुण्य के भागी बन रहे हैं। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हिमालय की गोद में स्थित भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम की दिव्यता भव्य है। आंकड़ों के मुताबिक 2 मई 2025 से 11 मई 2025 तक कुल 226583 भक्तों ने केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन किए हैं। Kedarnath Dham Viral Video में भी मंदिर परिसर के समक्ष लगा भक्तों का मजमा देखा जा सकता है, जो भगवान शिव की अराधना के लिए पहुंचा है। फिलहाल ये वायरल वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और इस शानदार मंजर को देख लोग प्रफुल्लित हो रहे हैं।

Exit mobile version