Home Viral खबर Khan Sir: ‘जब तक आयोग पीछे नहीं….’, अपनी गिरफ्तारी के बाद प्रशासन...

Khan Sir: ‘जब तक आयोग पीछे नहीं….’, अपनी गिरफ्तारी के बाद प्रशासन पर आगबबूला होते दिखे गुरु जी, देखें वीडियो

Khan Sir: नॉर्मलाइजेशन हटाने को लेकर पटना की सड़कों पर भारी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी बीते दिन से ही जुटे हुए है।

0
Khan Sir
Khan Sir- फाइल फोटो

Khan Sir: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। मालूम हो कि आज सुबह से ही बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच विरोध प्रदर्शन में मशहूर शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने खान सर, छात्र नेता दिलीप कुमार, गुरू रहमान समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान खान सर मीडिया से बात करते नजर आए और उन्होंने बीपीएससी के इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा।

पटना पुलिस ने Khan Sir को किया गिरफ्तार?

दरअसल नॉर्मलाइजेशन हटाने के खिलाफ खान सर अभ्यर्थियों से मिलने और अपना समर्थन देने के लिए गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी कर दिया। वहीं उनका एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “जब तक आयोग पिछे नहीं हटेगी हम मानने वाले नहीं है”, बता दें कि इस वीडियो को FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।

इसी वीडियो में खान सर कह रहे है कि “हमलोग की मांगे पूरी करें हम चले जाएंगे। हमे आयोग नोटिफिकेशन दे दे, हम घर चले जाएंगे। सुबह से हमलोग थक चुके है, रात हो गया है बच्चे सब कहा जाएंगे”।

अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे Khan Sir

बताते चले कि बीते दिन यानि 6 दिसंबर से पटना की सड़कों पर बड़ी संख्या में BPSC अभ्यर्थी एकत्रित हो गए थे। वहीं पूरे दिन पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोक-झोंक देखी गई। भीड़ को अलग थलग करने के लिए पुलिस ने लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया। इसी बीच Khan Sir अभ्यर्थियों से मिलने पहुंच, जिसके बाद माहौल और गरमा गया।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर BPSC ने दी सफाई

जारी विवाद के बीच BPSC ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीपीएससी द्वारा साफ तौर पर यह कह गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाने संबंधी खबरें भ्रामक हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चलाई जा रही हैं। उन्हें खुद इस बात की खबर नहीं है कि यह खबर कहां से फैल रही है।

नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी क्यों कर रहे है विरोध प्रदर्शन

आपको बताते चले कि नॉर्मलाइजेशन के तहत जब एक से ज्यादा पालियों में परीक्षा कराई जाती है तो, हर बार अलग- अलग क्वेश्चन सेट दिए जाते है। नॉर्मलाइज़ेशन की मदद से, परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स का प्रतिशत स्कोर निकाला जाता है। अभ्यर्थियों का मानना है कि इस नियम के तहत जिनको आसान पेपर मिलेगा उनकर नंबर बढ़ जाएंगे और यह दूसरे के साथ अन्याय होगा। वहीं Khan Sir ने साफ कर दिया है कि वह अभ्यर्थियों के खिलाफ कंधा से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।

Exit mobile version