Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंKhan Sir Viral Video: 'राक्षस के साथ राक्षस…; खान सर ने Op...

Khan Sir Viral Video: ‘राक्षस के साथ राक्षस…; खान सर ने Op Sindoor और Ceasefire पर रखी अपनी मन की बात, महाभारत का उदाहरण देकर Pakistan की उड़ाई नींद

Date:

Related stories

Khan Sir Viral Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया कि उनके होश उड़ गए, पहले तो OP Sindoor में पाक के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, वहीं दुबारा जवाबी कार्रवाई ने पाक के कई सैन्य ठिकानों को पूर्ण रूप से तबाह कर दिया। इसी बीच खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है, जहां वह महाभारत का हवाला देते है। Khan Sir Viral Video में उन्होंने महाभारत का भी उल्लेख किया, जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है।

खान सर ने Op Sindoor और Ceasefire पर रखी Mann Ki Baat

बता दें कि Khan Sir Viral Video को Chota Don नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। Op Sindoor और Ceasefire कहते हुए नजर आ रहे है कि “सबसे पहले देश होना चाहिए, आज भी ऐसे लोग है जो कह रहे है कि पकिस्तान में न्यूक्लियर लिकेज हो गया, इसलिए हमने सीजफायर रोक दिया, अरे भाई ये तो और अच्छा मौका है, बाढ़ का पानी छोड़ दो आधी सैनिक बाढ़ में व्यवस्त रहेगा। इसमे रूकने वाली क्या बात है। कर्ण का चक्का युद्ध के मैदान में फंस गया था, तो क्या अर्जुन रूक गए थे। मारने को किसने बोला था कृष्ण ने, गीता पढ़ो अप्लाई करो, राक्षस के साथ राक्षस जैसा व्यवहार करना चाहिए।

कुछ लोग कहते है कि बहुत सारी लाशे जाएंगी, हम अमृत पीकर नहीं आएं है और जूती पर रखते है ऐसी जिंदगी को जो जिल्लत भरी हो और कोई दो कौड़ी का देश हमलोग के ऊपर मार के चली जाए, नहीं जीना है ऐसा”। मालूम हो कि खास सर अपने बयानों के लिए जानें जाते है और अक्सर पाक और बांग्लादेश को खड़ी खौटी सुनाते हुए नजर आते है।

Khan Sir Viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि Khan Sir Viral Video पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“क्या बात है, जूती पर रखे हैं ऐसी जिंदगी को कोई दो कौड़ी का देश आए और मार के चला जाए। क्या बयान है, बहुत खूब। एक और यूजर ने लिखा कि

“जब भी मैं उनके वीडियो देखता हूं, उनके प्रति मेरा सम्मान बढ़ता है। खान सर की जय हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“एक ही तो दिल है सर, कितनी बार जीतोगे”। वहीं एक और ने लिख कि “अभी हर भारतीय की आवाज”!

Latest stories