Kobali Web Series: मोस्ट अवेटेड तेलगू वेब सीरीज Kobali को आज OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं। जो कि, मर्डर, खून-खराबे में डूबी एक कहानी को बयां करते है। 4 फरवरी को जैसे ही कोबाली ओटीटी पर रिलीज हुई वैसे ही ये Google पर ट्रेंड करने लगी। इस मूवी को Revanth Levaka ने डायरेक्ट किया है। इसमें प्रमुख भूमिका में रवि प्रकाश, रॉकी सिंह और Tarun Rohith जैसे लोग हैं।
Kobali Web Series ने दी Disney + Hotstar पर दस्तक
कोबाली वेब सीरीज की स्टोरी की बात करें तो ये फिल्म परिवार के मर्डर का बदला लेने वाले एक ऐसे व्यक्ति की है जो कि, आपको स्क्रीन पर बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगा। पूरी सीरीज रवि प्रकाश के आस-पास घूमती हुई है। इसमें भरपूर मात्रा में एक्शन मिलेगी। वहीं, इमोशनल का भी तड़का मिलेगा। रिश्तों , विश्वास और धोखे के साथ क्राइम के आस-पास घूमती ये सीरीज शुरु से लेकर अंत तक बांधे रखेगी। इस तेलगू वेब सीरीज का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था, जो कि, अब खत्म हो चुका है।कोबाली को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है।
कोबाली वेब सीरीज का विलेन कर सकता है प्रभावित
अगर आपको एक्शन पसंद है तो ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस सीरीज को तेलगू की सबसे बड़ी वेब सीरीज के रुप में देखा जा रहा है। इस वेब सीरीज के विलेन रॉकी सिंह है। इनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन आपको Kobali Web Series के किसी भी एपिसोड से हटने नहीं देगी। वहीं, सीरीज में कुछ ऐसे पहलू भी हैं , जो कि आपको भटके हुए भी लग सकते हैं। अगर आप इस हफ्ते के अंत को अच्छा करना चाहते हैं तो, इस सीरीज को देख सकते हैं। ये आपके दिन को अच्छा बना सकती है।