Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनLaughter Chefs Season 2: Valentine's Day से पहले Elvish Yadav ने नेशनल...

Laughter Chefs Season 2: Valentine’s Day से पहले Elvish Yadav ने नेशनल TV पर किया गर्लफ्रेंड का खुलासा, यूजर बोले ‘खुश नसीब लड़की’

Date:

Related stories

Laughter Chefs Season 2: इन दिनों YouTube के किंग एल्विश यादव Colors TV पर आने वाले ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में नजर आ रहे हैं। वह शो में Abdu Rozik के साथ मिलकर नया-नया खाना बना रहे हैं। इस बीच वह शो में काफी हंसते और हंसाते हुए दिखते हैं। इस शो की वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। इन्हें देखने के बाद लोग खूब प्रतिक्रियाएं देते हैं। इस बीच एल्विश यादव ने Valentine’s Day से पहले अपनी Girlfriend का खुलासा किया है। अपनी मोहब्बत के बारे में जब एल्विश बता रहे थे तो वह काफी शरमा रहे थे।

Valentine’s Day से पहले Elvish Yadav ने किया Girlfriend का खुलासा

इस शो में एल्विश यादव ने आखिरकार उस राज से पर्दा हटा ही दिया है, जिसका उनकी आर्मी बेसब्री से इंतजार कर रही थी।

Watch Post

वेलेंटाइन डे वीक के शुरु होते ही ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में प्यार-इश्क और मोहब्बत की चर्चा होते हुए दिखेगी। इसके प्रोमो के वीडियो को Colors TV ने 5 फरवरी को डाला है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ‘हर जगह प्यार ही प्यार छाया है, कौन है जो Elvish Yadav के दिल को भाया?’ वीडियो में होस्ट भारती एल्विश से उनके प्यार के बारे में पूछ रही हैं। इसमें वह शरमाते हुए बता रहे हैं एक होना चाहिए और वो पूरी लाइफ के लिए होना चाहिए। प्रोमो में वह पहली बार कबूल रहे हैं कि, वो किसी रिश्ते में है। इस दौरान उन्होंने नाम तो नहीं बताया लेकिन, वह काफी शरमाने लगे।

Laughter Chefs Season 2 के प्रोमो पर एल्विश की आर्मी दे रही प्रतिक्रियाएं

Colors TV पर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे आने वाले इस शो के प्रोमो पर एक ही दिन में 2 लाख 33 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यूजर्स ‘भाभी का नाम’ जानना चाहते हैं। वहीं, कुछ लोग बोल रहे हैं कि, ‘वो लड़की बहुत ही खुश नसीब होगी’। एल्विश यादव के खुलासे को सुनकर उनकी आर्मी काफी खुश हो गई है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories