Saturday, April 19, 2025
HomeViral खबरतहजीब के शहर Lucknow में Holi के रंगो में घुला प्रेम-सौहार्द! Viral...

तहजीब के शहर Lucknow में Holi के रंगो में घुला प्रेम-सौहार्द! Viral Video में देखें कैसे गुलाल खेलने वालों से मिल रहे नमाजी मुसलमान

Date:

Related stories

Lucknow Holi Viral Video: रंगारंग होली बीते कल 14 मार्च को सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने जमकर रंग-अबीर उड़ाए हैं। गांव-देहात के अलावा शहरों में रंग के गाढेपन के कारण जमीन लाल हुई पड़ी है। इसी बीच होली के समापन के ठीक बाद अदब व तहजीब के शहर लखनऊ से एक वीडियो आया है। लखनऊ होली वायरल वीडियो में जुमे की नमाज अदा कर लौट रहे मुसलमान रंग-गुलाल खेलने वाले हिंदुओं से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। Lucknow Holi Viral Video की खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की हुड़दंगई नहीं नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है मानों Holi के रंगो में प्रेम-सौहार्द का रस घुल गया है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है और इसे गंगा-जमुनी तहजीब के अहम उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।

Lucknow Holi Viral Video तहजीब के शहर में रंगो में घुला प्रेम-सौहार्द!

पेशे से पत्रकार संजय त्रिपाठी ने राजधानी लखनऊ से आए इस वीडियो को शेयर किया है।

Watch Video

लखनऊ होली वायल वीडियो में रंग खेल रहे हिंदू समाज के लोग और नमाज अदा कर लौटे मुस्लिम एक-दूजे से मिलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों समुदाय के लोगों को एक-दूसरे से मिलते और त्योहार की बधाइयां स्वीकारते देखा जा सकता है। Lucknow Holi Viral Video को गंगा-जमुनी तहजीब के रूप में देखा जा रहा है। ये वीडियो उन लोगों को खटक सकता है जो हिंदू-मुस्लिम के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखते हैं। समाज में जब तक ऐसे लोग हैं, तब तक आपसी सौहार्द बिगाड़ने की जुर्रत कोई कर भी नहीं सकता है। कुलजमा बात ये है कि होली पर्व पर लखनऊ से आया ये वीडियो बेहद खास है और आपसी सौहार्द को मजबूती देने का काम कर रहा है।

लखनऊ होली वायरल वीडियो देख खुशी से झूम उठे यूजर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स भी Lucknow Holi Viral Video की जमकर सराहना करते नजर आ रहे हैं। मीनू तिवारी नामक एक्स हैंडल यूजर लिखती हैं कि “ऐसा तो हमेशा से ही था
अपनी राजनीति चमकाने के लिए आग में घी का काम करते हैं नेता। आजकल आग में पानी डालने वाले लोग कम हो गये हैं।”

अमित यादव नामक यूजर लिखते हैं कि “कुछ लोग जो हर धर्म में हर वर्ग में जो नफरत फैलाने के लिए काम करते है। बाकि जो लोग समझदार हैं वो एक दूसरे धर्मों का और लोगो का सम्मान करने का काम करते है।”

संजय यादव नामक यूजर ने बड़े कम शब्दों में हमारे प्यारे देश भारत का जिक्र किया है। उन्होंने Lucknow Holi Viral Video को देख लिखा है “यही तो है अपना भारत।” संजय यादव ने बेहद कम शब्दों में गहरी बात लिख दी है जिसे समझना बेहद आसान है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories