Maha Kumbh 2025: पूरी प्रयागराज नगर इस वक्त आस्था में डुबी हुई है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबपर महाकुंभ 2025 का खुमार छाया हुआ है। संगम तट पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। देश ही नहीं विदेश से भी लोग यहां पहुंच रहे है। इसी बीच एक 90 साल की बुजर्ग महिला का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह बता रही है कि वह 1945 से हर माहकुंभ का हिस्सा रही है। वहीं लोग जमकर बुजुर्ग महिला की बहादुरी की तारीफ कर रहे है।
Maha Kumbh 2025 में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा
बता दें कि इस वीडियो को NDTV India ने शेयर किया है, जहां रिपोर्ट बुजुर्ग महिला से पूछती है कि “आप अकेले महाकुंभ में पहुंच गई है”, इस पर बुजुर्ग महिला कहती है कि “हम अकेले हमेशा आते है”, इस पर रिपोर्टर पूछती है कि “आपके घर पर कौन कौन है”, तो अम्मा कहती है कि “मेरे घर में बहू, पोती और बेटा है,
हम सिर्फ अपने पोती को बताकर आएं है और कोई नहीं जानता, कोई आने नहीं देता है, इसली में पूर्वा पकड़कर अकेले चलाई आई हूं”। इस पर रिपोर्टर कहती है कि “आपके बेटे चिंता कर रहे होंगे’, तो अम्मा कहती है कि “उसको पता होता है मैं अपने पोती को बस बताकर आई हूं”।
1945 से अम्मा महाकुंभ में लगातार कर रही है स्नान
रिपोर्टर द्वारा पूछे जानें पर की “आप कब से कुंभ में नहां रही है”, इसपर बुजुर्ग महिला कहती है कि “मैनेंं चारों कुंभ – नासिक, हरिद्वार, उज्जैन, प्रयागराज नहां चुकी है। अगर मुझे नहीं जानें देता तो मैं भाग के चली आती हूं”। हम पोती को फोन करेंगे। बेटा को फोन करेंगे तो वह रोने लगेगा। उन्होंने नासिक भगदड़ को भी याद किया। उन्होंने कहां की हम भीड़ ने नहीं डरते है”। गौरतलब है कि Maha Kumbh 2025 में लगातार आस्था का यह अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
अम्मा की बहादुरी के कायल हुए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स अम्मा की बहादुरी के कायल हो गए है। एक यूजर्स ने लिखा कि
“वास्तव में अम्मा बहुत ही बहादुर हैं, सब ऊपर वाले की कृपा है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“आज के माहौल में एक मां के द्वारा अपने बेटा बहू की प्रशंसा करना हृदय को सुकून देने वाला क्षण है। हमें ऐसे ही समाज की जरूरत है”। गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में महज कुछ दिनों में ही 7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है।