Home Viral खबर चेहरे पर हिजाब, जुबान पर ‘प्रभु राम’ का नाम! महाकुंभ आयोजन के...

चेहरे पर हिजाब, जुबान पर ‘प्रभु राम’ का नाम! महाकुंभ आयोजन के बीच प्रयागराज पहुंची मुस्लिम युवती बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

Maha Kumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर शबनम शेख नामक एक युवती सेंसेशन बनी है। दरअसल, चेहरे पर हिजाब बांधे और जुबान से 'प्रभु श्रीराम' का भजन गाने वाली शबनम शेख का कई वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवती प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का हिस्सा बनते और गौरवान्वित महसूस करते देखी जा सकती हैं।

0
Maha Kumbh Viral Video
Picture Credit: Screen grab from shernishaikh Instagram

Maha Kumbh Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram हैंडल पर ‘शेरनी-शेख’ नामक युवती सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, ये मुस्लिम युवती इन दिनों महाकुंभ आयोजन का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंची है। इसके चेहरे पर तो हिजाब नजर आ रहा है, लेकिन जुबान पर ‘प्रभु श्रीराम’ का नाम है। महाकुंभ आयोजन के बीच इस मुस्लिम युवती के कई रील्स भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इन वायरल रील्स में युवती सीएम योगी का गुणगान करते नजर आ रही है। Maha Kumbh Viral Video में युवती का हाव-भाव व उसके चेहरे पर प्रसन्नता झलकती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी इस युवती के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Maha Kumbh Viral Video प्रयागराज पहुंची मुस्लिम युवती बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

गौरतलब है कि विभिन्न अखाड़ों से जुड़े साधु-संतों ने महाकुंभ आयोजन में मुस्लिमों की एंट्री पर सवाल खड़े किए थे।

Watch Video

साधु-संतों का कहना था कि महाकुंभ सनातन परंपरा में विश्वास रखने वालों के लिए है और ऐसे में यहां मुस्लिमों की एंट्री बैन होनी चाहिए। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के प्रयागराज पहुंचने पर सुर्खियां बनी थीं। हालांकि, अब महाकुंभ वायरल वीडियो में एक शेरनीसेख नामक मुस्लिम युवती को देखा जा रहा है। युवती के चेहरे पर हिजाब है, लेकिन वो मुख से प्रभु श्रीराम का नाम लेते हुए भजन गा रही है। मुस्लिम युवती सीएम योगी का जिक्र कर कहती है कि “मुख्यमंत्री जी ने भी कहा है कि अगर आप अच्छे मंसूबे से प्रयागराज आना चाहते हो तो आपका स्वागत है। मुझे यहां किसी ने नहीं रोका-टोका है।”

महाकुंभ वायरल वीडियो में दिख रही युवती की खुली कुंडली

फैक्ट न्यूज ने महाकुंभ आयोजन में हिजाब पहनकर पहुंची मुस्लिम युवती की कुंडली खोल दी है। न्यूज वेबसाइट पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज पहुंचकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी मुस्लिम युवती का नाम शबनम शेख है। ये युवती मुंबई की रहने वाली है। युवती की आस्था सनातन धर्म के प्रति है जिसके कारण उसने Maha Kumbh की ओर प्रस्थान किया था। शबनम महाकुंभ आयोजन के बीच साधु-महात्माओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ले रही है। साथ ही योगी सरकार की व्यवस्थाओं का सराहना करते हुए वो कई अनुष्ठानों का हिस्सा भी बन रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में युवती को हिजाब पहने और राम भजन गाते देखा जा सकता है।

Exit mobile version