Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maha Kumbh 2025 में हजार नहीं, लाखों भक्तों को प्रसाद खिला रहा...

Maha Kumbh 2025 में हजार नहीं, लाखों भक्तों को प्रसाद खिला रहा ISKCON, Gautam Adani के इस पहल से कुछ यूं बदल गई तस्वीर

Maha Kumbh 2025: उद्योगपति गौतम अडानी की एक छोटी पहल से ISKCON लाखों की संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित कर रहा है। इस्कॉन मेगा किचन में प्रतिदिन प्रसाद तैयार किया जाता है और महाकुंभ मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर पहुंचाकर उसे वितरित किया जाता है। मेगा किचन के मैनेजर ने महाकुंभ मेले के दौरान इस पहल के लिए गौतम अडानी को धन्यवाद दिया है।

0
Maha Kumbh 2025
Picture Credit: सोशल मीडिया (श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते गौतम अडानी)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में उद्योगपति गौतम अडानी की एक छोटी पहल ने ISKCON के मेगा किचन की तस्वीर बदल दी है। प्रयागराज में स्थित इस्कॉन मेगा किचन के मैनेजर दीन गोपाल दास ने इसके बारे में विस्तार से बताया है। किचन मैनेजर का कहना है कि “महाकुंभ 2025 में पहले हर दिन 5000-10000 भक्तों को ही सेवा दी जाती थी। हालांकि, Gautam Adani के सहयोग से क्षमता 10 गुना बढ़ गई है। अब 1 लाख भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है।” गौरतलब है कि गौतम अडानी बीते कल Maha Kumbh 2025 आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद ‘महाप्रसादम’ तैयार कर भक्तों को वितरित किया। अडानी समूह ने ऐलान किया है कि इस्कॉन के साथ मिलकर वे प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने वाले भक्तों को भोजन कराएंगे।

Maha Kumbh 2025 में हजार नहीं, लाखों भक्तों को प्रसाद खिला रहा ISKCON

धार्मिक संगठन इस्कॉन की ओर से महाकुंभ मेले में लाखों भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। इस्कॉन मेगा किचन में पहले 5 से 10 हजार भक्तों को ही प्रतिदिन प्रसाद उपलब्ध कराया जाता था। हालांकि, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ आने से मेगा किचन की क्षमता में 10 गुना वृद्धि हुई है। ISKCON आज महाकुंभ 2025 में आने वाले 1 लाख श्रद्धालुओं को प्रतिदिन प्रसाद वितरित करता है। समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार Maha Kumbh 2025 के दौरान इस्कॉन मेगा किचन हर दिन 1 लाख से अधिक भक्तों को प्रसाद उपलब्ध करा रहा है। भक्तों की सेवा के लिए अत्याधुनिक मेगा रसोई का अनावरण किया गया है। यहां भोजन तैयार कर महाकुंभ मेला परिसर में 20 निर्दिष्ट स्थानों पर वितरित किया जाता है।

महाकुंभ 2025 में भक्तों को खास सुविधा उपलब्ध करा रहा इस्कॉन

गौरतलब है कि प्रयागराज में आयोजित Maha Kumbh 2025 में पहुंचे भक्तों के लिए इस्कॉन भोजन की विशेष सुविधा उपलब्ध करा रहा है। ISKCON की ओर से तैयार किए जा रहे प्रसाद में कम से कम 5 व्यंजन होते हैं। इस्कॉन किचन के मैनेजर दीन गोपाल दास कहते हैं कि ”गौतम अडानी ने हमारे किचन का आकार बढ़ाया है। हम 2013 से कुंभ मेले में सेवा दे रहे हैं। हमारी क्षमता हर दिन 5000-10000 भक्तों को सेवा देने की थी। Gautam Adani के साथ जुड़ने के बाद, हमारी क्षमता 10 गुना बढ़ गई है। मेगा रसोई रात 2 बजे शुरू होती है और 50000 का प्रसाद तैयार हो जाता है। सुबह 9 बजे से 15 वितरण स्थलों पर प्रसाद वितरित किया जाता है। बहुत सारे लोग रसोई को देखने आते हैं कि प्रसाद कैसे तैयार किया जाता है।”

बता दें कि अदानी समूह और ISKCON ने महाकुंभ 2025 मेले में भक्तों को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। प्रयागराज में संचालित हो रही महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान प्रदतिदिन लाखों की संख्या में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा है।

Exit mobile version