Maharashtra Viral Video: दुकानदार के बाद अब डिलीवरी बॉय निशाने पर है और कारण वही है मराठी अस्मिता से जुड़ा तार। दरअसल, मुंबई में होने वाले BMC चुनाव से ठीक पहले मराठी अस्मिता को लेकर एक नई जंग छिड़ गई है। इसी क्रम में महाराष्ट्र वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहे हैं। वायरल वीडियो में एक परिवार पिज्जा डिलीवर करने वाले युवक को पैसे देने से मना कर देता है। परिवार का कहना है कि मराठी नहीं बोलोगे तो पैसा नहीं मिलेगा। Maharashtra Viral Video में देखा जा सकता है कि मराठी परिवार कैसे डिलीवरी बॉय के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। इससे पहले मीरा भाईंदर बाजार में राज ठाकरे की पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं पर एक दुकानदार को पीटने के आरोप लगे थे। ऐसे में लगातार मराठी भाषा को लेकर सामने आ रहे प्रकरण क्या संयोग मात्र हैं या कोई प्रयोग है। ये सवाल तेजी से उठ रहा है।
दुकानदार के बाद डिलीवरी बॉय बना निशाना, देखें Maharashtra Viral Video
संजय त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने उस महाराष्ट्र वायरल वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें डिलीवरी बॉय को निशाना बनते देखा जा सकता है।
Watch Video
यूजर के दावे के मुताबिक एक परिवार ने पिज्जा डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय को पैसे देने से इसलिए मना किया क्योंकि उसे मराठी नहीं आती थी। परिवार ने साफ तौर पर कहा कि मराठी नहीं बोलोगे तो पिज्जा का पैसा नहीं देंगे। डिलीवरी बॉय के साथ किया गया ये दुर्व्यवहार अब सोशल मीडिया पर वायरल है। यूजर्स Maharashtra Viral Video को साझा करते हुए देवेन्द्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे समेत अन्य तमाम सत्ताधीशों से न्याय की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में MNS कार्यकर्ताओं पर एक दुकानदार को मराठी न बोलने के कारण पीटने के आरोप लगे थे। उसके ठीक बाद डिलीवरी बॉय के साथ हुआ दुर्व्यवहार चिंतनीय है।
BMC चुनाव से पहले तेज हुई मराठी अस्मिता की जंग!
इस वर्ष के आखिरी तक देश का सबसे बड़ा निकाय चुनाव बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव संपन्न होना है। उस दौरान मुंबई की जनता अपना मेयर चुनेगी। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है। इसी बीच मराठी अस्मिता को लेकर जंग का छिड़ना और मराठी भाषा बोलने के लिए दबाव बनाने से जुड़ा Maharashtra Viral Video का आना कई तरह की संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि ये संयोग है या सोचा-समझा प्रयोग जिसके सहारे मराठी अस्मिता को धार देकर राजनीतिक रोटी सेकने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल देखना होगा कि महायुति सरकार लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों में क्या कार्रवाई करती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो/पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।