गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबर'मुसलमानों के दबाव में MNS हिंदुओं पर हमला..,' मराठी vs हिंदी के...

‘मुसलमानों के दबाव में MNS हिंदुओं पर हमला..,’ मराठी vs हिंदी के जंग-ए-दौर में सामने आए दिग्गज नेता, राज ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप

Date:

Related stories

Maharashtra Viral Video: मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है और थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां बात महाराष्ट्र में मराठी vs हिंदी को लेकर छिड़ी भाषाई जंग के संदर्भ में हो रही है। इस मामले से जुड़ा एक ताजा महाराष्ट्र वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। वायरल वीडियो में अधनंगे बदन के साथ नशे में धुत एक युवक को मराठी महिला के साथ बदसलूकी करते देखा जा सकता है। शिवसेना (शिंदे गुट) के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने Maharashtra Viral Video को साझा कर राज ठाकरे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। Sanjay Nirupam ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं? दरअसल, वायरल वीडियो में नजर आ रहा युवक MNS नेता जावेद शेख का बेटा है। इस वीडियो ने महाराष्ट्र का सियासी तापमान बढ़ा दिया है जिसको लेकर नई चर्चा तेज है।

मराठी vs हिंदी के जंग-ए-दौर में संजय निरुपम की एंट्री, देखें Maharashtra Viral Video

शिंदे गुट के तेज-तर्रार नेता संजय निरुपम के एक्स हैंडल से महाराष्ट्र वायरल वीडियो साझा किया गया है।

Watch Video

नोट– वीडियो में युवक अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है जिससे आप विचलित हो सकते हैं। कृपया विवेक से काम लें।

शिवसेना नेता लिखते हैं कि “नशे में धुत, अधनंगा। एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ MNS का नेता पुत्र। ऊपर से अपने बाप के रसूख की धौंस दे रहा है। मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए। क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में MNS वाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं?” Maharashtra Viral Video को साझा कर संजय निरुपम द्वारा लिखी गई ये बातें अब सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर Sanjay Nirupam द्वारा राज ठाकरे की एमएनएस पर लगाए गए आरोप चर्चा मे हैं। मराठी vs हिंदी के जंग-ए-दौर में वायरल वीडियो को साझा करते हुए दिग्गज नेता संजय निरुपम ने MNS को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इससे पूर्व निशिकांत दूबे, पप्पू यादव जैसे नेता भी ठाकरे ब्रदर्स को ललकार चुके हैं।

नशे में धुत युवक की मराठी महिला से बदसलूकी

जिस Maharashtra Viral Video को संजय निरुपम ने साझा किया है उसमें अधनंगा बदन लिए एक युवक नजर आ रहा है। युवक नशे में धउत है और खुद को MNS नेता का पुत्र बता रहा है। युवक मराठी महिला को गाली देते हुए अपने पिता के रसूख की धौंस दिखा रहा है। महिला की गाड़ी को ठोकर मारने के बाद युवक चुपचाप पैसे लेने और निकल जाने की धमकी देता है।” पुलिस की मौजूदगी में कैमरे में कैद हुआ महाराष्ट्र वायरल वीडियो अब देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है जिसको लेकर चर्चा तेज हो रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories