Malaika Arora: फिटनेस दीवा मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड एक्टर Rajkummar Rao संग डांस करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस दौरान दोनों बेहद रोमांटिक डांस कर रहे हैं। इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों के डांस को देख यूजर्स भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। मलाइका और राजकुमार का ये डांस करता हुआ वीडियो टीवी रिएलिटी शो Hip Hop India Season 2 के सेट का है।
Malaika Arora और Rajkummar Rao ने किया जबरदस्त डांस
Watch Video
मलाइका अरोड़ा और राजकुमार राव बॉलीवुड के सुपर स्टार Saif Ali Khan के गाने “चोर बाजारी दो नैनो की” पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मलाइका ने शेरनी प्रिंट की ड्रेस पहनी हुई है। वीडियो में राजकुमार राव ब्लू कलर के कपड़ों में दिख रहे हैं। ‘चोरी बाजारी’ गाना जैसे ही बजता है वैसे ही दोनों सितारे स्टेज पर आ जाते हैं और डांस करने लग जाते हैं। हाथ में हाथ डालना हो या फिर रोमांटिक पोज देना हो, सबकुछ इस डांस वीडियो में देखने को मिल रहा है। मलाइका और राजकुमार की जोड़ी ने Social Media पर सनसनी मचा दी है।
फिटनेस क्वीन पर प्यार लुटा रहे फैंस
Malaika Arora और Rajkummar Rao के इस डांस वीडियो को कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर चंद मिनटों में 26000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ” कहीं फिर से रिलेशनशिप स्टार्ट ना हो जाए”। दूसरा लिखता है, “ये इतना क्यूट क्यों है?” तीसरा लिखता है, “मलाइका मस्त है कौन सी जड़ी-बूटी खाते हो”? इन दोनों की जोड़ी पर फैंस भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं।