Manish Kashyap Viral Video: तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जनसुराज से जुड़ने का फैसला ले लिया है। BJP छोड़कर जनसुराज से अनाधिकारिक रूप से जुड़ चुके मनीष कश्यप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मनीष कश्यप वायरल वीडियो में YouTuber एक युवती को लताड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार बदलने की शपथ लेने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल नहीं पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर Manish Kashyap Viral Video को साझा करते हुए यूजर्स तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या BJP छोड़कर जनसुराज का हिस्सा बनने जा रहे मनीष कश्यप इसी अंदाज से Prashant Kishor की नैया पार लगाएंगे या उसे डूबाएंगे? इससे इतर भी कई ऐसे सवाल हैं जो पश्चिमी चंपारण से आने वाले इस यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
BJP छोड़ जनसुराज से जुड़े YouTuber ने युवती को लताड़ा, देखें Manish Kashyap Viral Video
प्रिया सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने मनीष कश्यप वायरल वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यूट्यूबर एक युवती को फटकार लगाते देखे जा सकते हैं।
Watch Video
यूजर का कहना है कि मनीष कश्यप का बात करने का तरीका बिल्कुल असभ्य है। वायरल वीडियो में मनीष कश्यप युवती को फटकारते हुए सांसद-विधायक का पैर पकड़ने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। BJP छोड़कर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से जुड़ने का ऐलान कर चुके मनीष कश्यप कहते हैं कि जब वोट जाति/धर्म के आधार पर देना है, तो जाओ अपने सांसद-विधायक के पैर पकड़ो। Manish Kashyap Viral Video में पूरी बातचीत का हिस्सा देखा जा सकता है।
हालांकि, यूट्यूबर मनीष कश्यप ने इस मामले को तोड़-मरोड़कर पेश करने का दावा किया है। उनका कहना है कि “जिस लड़की का वीडियो पोस्ट आपने किया है ना, वह 17 साल से न्याय की भीख मांग रही है कभी उसके हाल के बारे में अपने जानने का प्रयास क्यों नहीं किया? मैं अगर दो शब्द नहीं बोला होता तो वो लड़की चर्चा में नहीं आती और आज आप उसका वीडियो पोस्ट नहीं की होती। हिम्मत है तो उसे लड़की को न्याय दिला कर दिखाइए।”
क्या प्रशांत किशोर की नैया डूबाएंगे मनीष कश्यप?
ये एक ऐसा सवाल है जिसके बारे में पुख्ता रूप से कुछ नहीं कह सकते। इस सवाल का जवाब भविष्य के गर्भ में है। दरअसल, प्रशांत किशोर जहां एक ओर बिहार में पदयात्रा कर महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं को साधने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उन्हीं के दल का एक कार्यकर्ता युवती को सरेआम लताड़ लगा रहा है। कईयों का कहना है कि मनीष कश्यप की बात सही है, लेकिन उनके बातचीत के तरीके पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि Manish Kashyap Viral Video के तार प्रशांत किशोर से भी जुड़ रहे हैं। यदि ऐसी स्थिति रही तो प्रशांत किशोर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं और मनीष कश्यप को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव की RJD, कांग्रेस व वाम दलें जनसुराज को चुनावी मैदान में घेर सकती हैं। फिलहाल मनीष कश्यप वायरल वीडियो ने जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किए हैं।