Home Viral खबर Mathura Viral Video: खौफनाक! रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के ऊपर से...

Mathura Viral Video: खौफनाक! रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के ऊपर से यूं गुजर गई रेलगाड़ी, वीडियो का अंत झकझोर कर रख देगा

Mathura Viral Video: मथुरा जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर फंसी एक महिला के ऊपर से एक रेलगाड़ी गुजर गई। इस खौफनाक घटना का दृश्य सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कैसे महिला सही-सलामत रूप से चलती रेलगाड़ी के रूकने के बाद नीचे से निकलती है।

0
Mathura Viral Video
Picture Credit: UPOrgNews 'X' हैंडल

Mathura Viral Video: बॉलीवुड और हॉलीवुड जगत की कुछ ऐसी फिल्में सामने आई हैं जिसमें अभिनेता बड़ी बारीकी से रेल हादसों के बावजूद बचते दिखाए गए हैं। एक ऐसा ही रोमांच सलमान खान की ‘किक’ मूवी में नजर आया था जब अभिनेता सलमान खान ट्रेन गुजरने से ठीक पहले रेलवे ट्रैक पार करते हैं। हालांकि, सिनेमा जगत और हकीकत में रील और रियल जैसा हाल है और वास्तविकता में स्थिति फिल्मी सीन से अलग ही होती। सोशल मीडिया पर मथुरा से जुड़ा एक ऐसा ही वायरल प्रकरण सामने आया है। मथुरा वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के ऊपर से रेलगाड़ी गुजरते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और ज्यादातर आश्चर्यचकित होकर Mathura Viral Video के अंत का इतंजार कर रहे हैं।

Mathura Viral Video रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला के ऊपर से यूं गुजर गई रेलगाड़ी

यूपी के मथुरा जंक्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मथुरा वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक पर फंसी एक महिला के ऊपर से रेलगाड़ी गुजरती देखी जा सकती है।

Watch Video

‘उत्तर प्रदेश ओआरजी न्यूज’ के एक्स हैंडल से जारी मथुरा वायरल वीडियो में सब कुछ स्पष्ट नजर आ रहा है। दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म पार करते समय एक महिला रेलवे ट्रैक पर फंस गई। इसी दौरान आर्मी स्पेशल ट्रेन दिल्ली से आगरा जा रही थी जिसकी चपेट में महिला यात्री फंस गई। इसके बाद मौके पर मौजूद यात्री शोर मचाने लगे। Mathura Viral Video में रोंगटे खड़ा करने वाले इस खौफनाक दृश्य को देखा जा सकता है।

मथुरा वायरल वीडियो का अंत झकझोर कर रख देगा!

रेलवे ट्रैक पर फंसी महिला से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मथुरा वायरल वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कैसे महिला ट्रेन रुकने के बाद जीवित बाहर निकल रही है। एक अन्य यात्री महिला का हाथ पकड़कर उसे ट्रेन के नीचे से खींचता नजर आ रहा है। Mathura Viral Video का अंत देख यूजर्स भीतर से सिहर जा रहे हैं। उम्मीद से विपरीत महिला का जीवित बच जाना सभी के लिए रोमांचित करने वाला विषय है।

Exit mobile version