Mehak Pari Viral Video: संभल की रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर महक परी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जहां दोनों बहनें ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट करती हुई नजर आई थी। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे लेकिन इस सब के बीच इंफ्लुएंसर ने एक और वीडियो को शेयर कर यह कह दिया कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को वे कभी भी मारने में पीछे नहीं रहेंगे। महक परी वायरल वीडियो देखकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन जिस तरह से महक परी ने धमकी दी है वह चर्चा में है। महक पड़ी वायरल वीडियो पर लोग भी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं।
ऑटो ड्राइवर के साथ हंगामे के बाद महक परी ने किया फिर बवाल
महक परी वीडियो काफी वायरल हुआ था जहां वह ऑटो ड्राइवर के साथ किराए को लेकर भिड़ती नजर आ रही है। बीच सड़क उसने बवाल काट दिया और ऑटो ड्राइवर पर हाथ उठाने के साथ-साथ हंगामा करती हुई दिखी। ऑटो ड्राइवर भी हाथ चलाने में पीछे नहीं रहा। वहीं इस सब के बीच अब महक पड़ी वायरल वीडियो में अपनी सफाई देती हुई नजर आई और इस दौरान वह कहती है कि कल से एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक लड़का हमारे साथ बदतमीजी कर रहा था और फिर बाद में हम दोनों बहनों ने उसे समझाया। लेकिन मारपीट उसने की थी पहले फिर हमने की थी
में बदतमीजी का जवाब देने का तरीका जान रह जाएंगे हैरान
वहीं महक परी वायरल वीडियो में यह भी कहती है कि हमें वह समझ रहा था कि लड़की है तो मैं मार दूंगा। हम बहुत समझा रहे थे कि मत कर हमारे साथ बदतमीजी मत कर लेकिन वह समझ ही नहीं रहा था और गालियां भी बहुत दी थी उसने। फिर भी हमने कुछ नहीं कहा लड़की समझ के हमें परेशान किया था। वह समझ रहा था कि लड़कियां है डर जाएगी। दोनों बहने ऐसे ही घूमते हैं खुले खजाने, पछाड़ देते हैं दोनों बहने अगर कोई बदतमीजी करता है तो हम उसे मारते हैं डरने वालों में से हम नहीं हैं अगर कोई इज्जत देगा तो इज्जत लेगा।
इस महक परी वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी खूब चटकारे ले रहे हैं। जहां एक ने कहा तू नारी नहीं पिशाचिनी है तो एक ने कहा यह हुआ क्लेश। एक नहीं लिखा विक्टिम कार्ड अनलॉक और इसे अब तक 31000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
