MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई जिससे सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का दौर तेज है। खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को पुलिस ने गाजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अनिल बागरी को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आलम ये है कि मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इसी से जुड़ा एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को भाई अनिल के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे सवाल पर तिलमिलाते देखा जा सकता है। मध्य प्रदेश में मंत्री के परिवार में गांजा स्मगलर अब देशभर में सुर्खियों का विषय बन गया है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पत्रकारों के सवाल सुन तलमिला उठीं मंत्री प्रतिमा बागरी – MP Viral Video
सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर द्वारा एमपी वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें मंत्री प्रतिमा बागरी का गुस्सैल भाव नजर आ रहा है।
पूरा मामला पत्रकारों के सवाल से जुड़ा है जिसे सुन मंत्री प्रतिमा बागरी बिफर उठती हैं। पत्रकार पूछते हैं ‘मैम आपके भाई पकड़े हैं गांजा तस्करी में, क्या कहेंगी?’ इस सवाल को सुनते ही मंत्री महोदया भड़क उठती हैं और कहती हैं ‘जबरदस्ती की बात क्यों करते हो तुम लोग?’ दरअसल, मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी को सतना पुलिस ने अपने पार्टनर के साथ लग्जरी गाड़ी से गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। मंत्री के परिवार में गांजा स्मगलर की मौजूदगी अब सवालों के घेरे में है जो उनकी परेशानी बढ़ा रही है।
गांजा तस्करी मामले में विपक्ष ने उठाए सवाल!
कांग्रेस इस पूरे प्रकरण को लेकर सत्तारुढ़ दल बीजेपी और मंत्री प्रतिमा बागरी पर हमलावर है। सतना पुलिस द्वारा अनिल बागरी की गिरफ्तारी मंत्री महोदया की मुश्किलें बढ़ा रही है। खबरों के मुताबिक अनिल बागरी अपने पार्टनर संग 46 किग्रा गांजा लिए गिरफ्तार हुए हैं। कथित रूप से सगे भाई की करतूत के बाद हुई गिरफ्तारी मंत्री प्रतिमा बागरी को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। विपक्ष सरकार पर तमाम आरोप लगाते हुए मंत्री को पद से हटाने की मांग पर अड़ा है। इस बीच प्रतिमा बागरी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज से करते हुए सरकार द्वारा कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रकरण में आगे क्या होता है।
