Home Viral खबर Mussoorie Viral Video: रंग में भंग! कैम्पटी फॉल में नहा रहे लोगों...

Mussoorie Viral Video: रंग में भंग! कैम्पटी फॉल में नहा रहे लोगों की भीड़ को सांप ने आकर दिया सरप्राइज, देखें पानी में कैसे मचा आतंक

Mussoorie Viral Video: क्या होगा अगर आपके नहाते समय साथ में सांप आ जाए। निश्चित तौर पर यह सुनकर ही झटका लगता है लेकिन ऐसा वाकई हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैम्पटी फॉल में लोगों के साथ सांप भी नहाने के लिए घुस गया।

Mussoorie Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Mussoorie Viral Video

Mussoorie Viral Video: गर्मियों का मौसम है और स्कूल की छुट्टियां पड़ चुकी है ऐसे में बहुत से लोग परिवार संग छुट्टियां मनाने पहाड़ों का रुख कर रहे है। पहाड़ों में मौसम सुकून भरा है, उत्तराखंड हिमाचल में कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट है जो दिल्ली के बेहद नजदीक है। यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट हर वीकेंड्स पर पहुंचते है। इन्हीं टूरिस्ट स्पॉट में से एक है मसूरी और यहां कैंपटी फॉल्स पर वाटर एक्टिविटीज पर्यटकों को खूब लुभाती है। हाल ही में कैंपटी फॉल्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। Mussoorie Viral Video में कैंपटी फॉल्स पर झरने के नीचे काफी संख्या में पर्यटक नहा रहे होते है तभी पहाड़ी से एक सांप पानी संग बहता हुआ लोगों के बीच आ गिरता है।

सांप को देखते ही पानी के अंदर मसूरी वायरल वीडियो में अफरातफरी

Mussoorie Viral Video में बड़े सांप को देखकर लोगों में अफरातफरी मच जाती है पर यहां सांप खुद घबराया हुआ और जान बचाने के लिए भागता नजर आता है। सांप जल्द से जल्द पानी और भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश में किनारे की तरफ जाता दिख रहा है और उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया पर पर्यटकों के बीच चीख पुकार मच जाती है। ये Mussoorie Video x हैंडल पर अजीत सिंह राठी द्वारा शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा है कि स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सांप पानी के बहाव के साथ आ गया था और उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया गया है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि वे प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

Mussoorie Viral Video को लेकर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

वैसे आमतौर पर भी पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि अपनी सेफ्टी का ख्याल जरूर रखना चाहिए। इस मसूरी वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए बहुत से यूजर्स ने लिखा आपात स्थिति तो सांप के लिए है जो इतने लोगों में घिरा हुआ है और पर्यटक इन जीव जंतुओं के घर में पहुंचे है तो उन्हें परेशानी नहीं होने देना चाहिए। इस बात पर भी यूजर्स ने खुशी जाहिर की है कि सांप ने किसी को काटा नहीं और सभी पर्यटक सुरक्षित है। Mussoorie Video पर लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version