Home Viral खबर Muzaffarnagar Viral Video: ‘पिटाई करतें हैं’! इंसाफ की भीख मांगते हुए पत्नी...

Muzaffarnagar Viral Video: ‘पिटाई करतें हैं’! इंसाफ की भीख मांगते हुए पत्नी पड़ित पति ने खाया जहर, बेबसी देख यूजर बोला ‘ नाम बदला है अंजाम नहीं’

Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आदमी ने बीवी से परेशान होकर जहर खा लिया है। पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Muzaffarnagar Viral Video
Picture Credit: Sachin Gupta x Muzaffarnagar Viral Video

Muzaffarnagar Viral Video: पत्नी पीड़ित आदमियों के वीडियो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अतुल सुभाष का मामला जब से सामने आया है तभी से कई आदमी अपनी बीवियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मौत को गले लगा चुके हैं। इनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि, अब तो लोगों को नाम तक याद नहीं रहते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आया है। यहां पर एक आदमी ने वीडियो बनाते हुए अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए और फिर जहर खा लिया। पत्नी से परेशान अब इसी पति का मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो Social Media पर छाया हुआ है। आदमी का नाम राहुल बताया जा रहा है।

पत्नी पीड़ित पति ने उठाया खौफनाक कदम

इस मन को विचलति कर देने वाले वीडियो को X पर Sachin Gupta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “Trigger Warning: Sensitive Media
यूपी : जिला मुजफ्फरनगर में राहुल ने वीडियो बनाकर जहर खा लिया।”

Watch Post

राहुल ने कहा– पत्नी ज्योति और ससुरालवाले उसको झूठे केस में फंसाना चाह रहे हैं। 12 लाख रुपए मांगते हैं। पैसा कहां से लाऊं? मैं मरना नहीं चाहता, फिर भी मर रहा हूं। क्योंकि कोई रास्ता नजर नहीं आता। पत्नी कह रही– तुम्हें बर्बाद कर दूंगी, जिंदगी नरक बना दूंगी। आज मेरा आखिरी दिन है, मैं जीना नहीं चाहता।” वीडियो में राहुल बता रहा है कि, उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने झूठे केस लगाए हुए हैं। वो सभी मिलकर उसका शोषण कर रहे हैं और पिटते भी हैं। पीड़ित आदमी इस दौरान इंसाफ की भीख मांगता रहा है। उसने कहा जब वह ही नहीं रहेगा तो किस पर केस करेंगे। इसलिए वह अपना ही किस्सा खत्म कर रहा है।

Muzaffarnagar Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

खबरों की मानें तो ये घटना मौहल्ला रामपुरी की है। राहुल की शादी एक साल पहले ज्योति नाम की लड़की से हुई थी। लेकिन रिश्ते इतने बिगड़े आदमी ने ये कदम उठा लिया। फिलहाल पीड़ित अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है। इस मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो को 60 मार्च को एक्स से अपलोड किया गया था। वीडियो देख यूजर्स काफी गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “सिर्फ नाम बदला है अंजाम नहीं”। दूसरा लिखता है “अतुल सुभाष बनने की होड़ लगी हुईं है”। ज़िन्दगी की कीमत क्यों नहीं समझ रहे लोग ।” तीसरा लिखता है, “बेहद चिंताजनक क्या होते जा रहा है समाज को।”

Exit mobile version