Home मनोरंजन Nadaaniyan Trailer: भाड़े का प्यार! प्यार में अंधी Khushi Kapoor को Ibrahim...

Nadaaniyan Trailer: भाड़े का प्यार! प्यार में अंधी Khushi Kapoor को Ibrahim Ali Khan ने दिया धोखा, नादानियां का ट्रेलर देख क्या बोल रहे यूजर्स?

Nadaaniyan Trailer: खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म नादानियां का ट्रेलर रिलीज कर दिया गय है। इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर छोटे नवाब के बेटे की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

Nadaaniyan Trailer
Picture Credit: Netflix India Youtube Nadaaniyan Trailer

Nadaaniyan Trailer: बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी Khushi Kapoor की अपकमिंग फिल्म Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan के साथ आने वाली है। मूवी का नाम नादानियां है। इब्राहिम अली खान की ये एक पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा। प्यार, रोमांस और धोखे पर आधारित ये मूवी आज के यूथ को अट्रेक्ट कर सकती है। फिल्म में एक्टर बने इब्राहिम अपनी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड खुशी कपूर को धोखा देते हुए नजर आएंगे। नादानियां ट्रेलर पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Nadaaniyan Trailer में दिखी अनोखी लव स्टोरी

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म नादानियां के ट्रेलर को कुछ मिनट पहले ही Netflix India पर जारी किया गया है।

Watch Post

Video Credit: Netflix India

इस दो मिनट के ट्रेलर में कॉलेज का प्यार , रोमांस और धोखा देखने को मिलने वाला है। किस तरह से इब्राहिम हर हफ्ते 25000 रुपए के लिए भोली-भाली खुशी कपूर की फिलिंग्स के साथ खेलते हैं वो इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर वीडियो देखकर आपको पहले से ही कॉलेज अफेयर पर आधारित फिल्मों की याद आ सकती हैं। इसमें दोनों के पैरेंट्स की भूमिका भी दिखाई गई है। इस मूवी में Dia Mirza और Mahima Chaudhry दो मांओं के रोल में हैं।

नादानियां ट्रेलर पर यूजर्स का रिएक्शन

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर 7 मार्च को इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की मूवी को रिलीज किया जाएगा। इसके ट्रेलर को कुछ मिनट पहले ही जारी किया गया है। इस पर 23000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 1800 लोगों ने इसे लाइक किया है। अधिकतर यूजर्स छोटे नवाब और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, चार्म पर भी प्यार लुटा रही है। अब ये मूवी नेटफिलिक्स पर कैसे धमाल मचाती है? इसका इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version