Neha Kakkar: अचानक से Google से लेकर मीडिया चैनल्स पर एक नाम ट्रेंड करने लगा और वो है Bollywood Singer नेहा कक्कड़। दरअसल, सिंगर Live Concert के दौरान उस वक्त फूट-फूटकर रोने लगी, जब वह 2 से 3 घंटे लेट पहुंची और ऑडियन्स उनका जमकर विरोध करने लगी। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने गो बैक-गो बैक जैसे नारे भी लगाए। अब यही Neha Kakkar Viral Video सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
Live Concert में Neha Kakkar जमकर रोई
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के रोते हुए इस वायरल वीडियो को tellycreates ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, देरी से आने पर सिंगर माफी मांग रही है। इस दौरान कुछ लोग बॉलीवुड सिंगर का काफी विरोध कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ के हाथ में माइक है और वह रोते-रोते बुरी तरह से टूट जाती हैं। चंद सेकंड के इस वीडियो में वह काफी दुखी दिख रही हैं। आपको बता दें, ये घटना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की है। यहां पर वो परफॉर्मेंस देने पूरे ढाई से तीन घंटे लेट पहुंची थीं। सिंगर की इस हरकत ने वहां पर मौजूद लोगों को काफी दुखी किया है। हलांकि अभी तक ये कारण सामने नहीं आ सका है कि, नेहा शो में इतना लेट क्यों पहुंची? सोशल मीडिया पर नेहा को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Bollywood Singer नेहा कक्कड़ को रोता देख यूजर्स कर रहे ट्रोल
बॉलीवुड सिंगर Neha Kakkar के इस वीडियो को Instagram Account पर चंद घंटों पहले ही अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 2900 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “हद कर दी आपने”। दूसरा लिखता है, “ये सिंगर है या एक्टर रोती ही रहती है”। तीसरा लिखता है, “ड्रामा क्वीन”। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, “ये इंडिया नहीं है मैडम जहां पर कभी आओ और कॉन्सर्ट स्टार्ट शुरु कर दो”। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ काफी बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।