Home Viral खबर राष्ट्रगान के अपमान पर Bihar से Delhi तक घमासान! चक्रव्यू में फंसे...

राष्ट्रगान के अपमान पर Bihar से Delhi तक घमासान! चक्रव्यू में फंसे Nitish Kumar पर भड़के Tejashwi Yadav, कई नेताओं ने साधा निशाना

Nitish Kumar Viral Video: बिहार सीएम का राष्ट्रगान के दौरान हंसने और बातचीत की कोशिश करने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छा रहा है। बिहार की राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक इस पर बहस छिड़ी है। तेजस्वी यादव, मनोज झा, राबड़ी देवी, अवधेश प्रसाद समेत विपक्ष के कई नेताओं ने इस प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं।

0
Nitish Kumar Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Nitish Kumar Viral Video: सियासी चक्रव्यू की जकड़ बिहार में दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। इस चक्रव्यू में फंसते नजर आ रहे हैं सीएम नीतीश कुमार। JDU चीफ व मुख्यमंत्री नीतीशष कुमार चाहें सियासत के कितने भी माहिर खिलाड़ी हों, पर इन दिनों उनका दांव फेल होता नजर आ रहा है। बीते कल भी यही हुआ जब भरी मंच पर Nitish Kumar ने राष्ट्रगान का अपमान कर दिया। इस पूरे प्रकरण का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सांझा किया जा रहा है। नीतीश कुमार वायरल वीडियो को देख तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, सांसद मनोज झा, अवधेश प्रसाद समेत विपक्ष के कई नेता Bihar CM पर हमलावर हैं। Nitish Kumar Viral Video देख यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आ रही है। कई इसे भूल बता रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो वायरल वीडियो का हवाला देकर नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।

Nitish Kumar Viral Video राष्ट्रगान के अपमान पर Bihar से Delhi तक घमासान!

दिल्ली हो या पटना का मंजर, तहर तरफ सियासी गलियारों में बिहार सीएम नीतीश कुमार की चर्चा ही छिड़ी है।

Watch Video

हम यहां उस वीडियो को भी संलग्न कर रहे हैं जिसमें CM Nitish Kumar सार्वजनिक मंच से राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रगान के दौरान हंसना, बोलने की कोशिश करना और अभिवादन स्वीकार करना कईयों को खटक रहा है। ‘न्यूज एरेना इंडिया’ के आधिकारिक एक्स हैंडल से Nitish Kumar Viral Video पोस्ट किया गया है।

नीतीश कुमार वायरल वीडियो को देख तेजस्वी यादव ने बिहार सीएम को नसीहत दी है। Tejashwi Yadav का कहना है कि “कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी।युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का। आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।”

राबड़ी देवी, मनोज झा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने साधा निशाना

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने Nitish Kumar Viral Video को अपमानजनक बताया है। Rabri Devi का कहना है कि “नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। हम मांग करते हैं कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है तो उन्हें अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।”

सांसद मीसा भारती का कहना है कि “राष्ट्रगान के दौरान, बिहार के सीएम नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक नहीं दिखे। मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको उनकी मानसिक स्थिति ठीक लगी। वह हर दिन महिलाओं, बच्चों का अपमान करते रहते हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोचना चाहिए कि बिहार किसके हाथ में है।”

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार वायरल वीडियो पर पक्ष रखते हुए कहा है कि “अगर कोई और होता जिसने राष्ट्रगान का अपमान किया होता, तो किस तरह की प्रतिक्रिया होती?”

लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि “जिस तरह से एक तरफ राष्ट्रगान बज रहा है और दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बात कर रहे हैं और हाथ से इशारा कर रहे हैं, यह बहुत निंदनीय है। मुझे नहीं पता कि बिहार के मुख्यमंत्री किस मूड में थे। वह देश की आजादी के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए यह राष्ट्रगान का अपमान है।”

Exit mobile version