Tuesday, January 14, 2025
Homeमनोरंजन'नहीं मैंने नहीं..'! Mirzapur के गुड्डू पंडित ने Bhojpuri पावर स्टार के लिए...

‘नहीं मैंने नहीं..’! Mirzapur के गुड्डू पंडित ने Bhojpuri पावर स्टार के लिए कही ऐसी बात, जिसे सुन Pawan Singh के फैंस का मूड हुआ खराब

Date:

Related stories

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा की पावर कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्हें लेकर Mirzapur वेब सीरीज के गुड्डू पंडित ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जो कि एक्टर के फैंस के गले नहीं उतर रहा है। अब बॉलीवुड एक्टर Ali Fazal का ये बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें, अली फजल अपनी पत्नी और एक्ट्रेस Richa Chadha के साथ ‘द लल्लनटॉप’ में इंटरव्यू देने पहुंचे थे। जहां पर कपल से पवन सिंह और भोजपुरी गानों को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में अली फजल ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर Bhojpuri Song सुनने वालों को झटका लग गया है।

Mirzapur के गुड्डू पंडित ने Pawan Singh के लिए ये क्या बोल दिया?

‘द लल्लनटॉप’ में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हालहि में इंटरव्यू दिया है।

Watch Video

Video Credit The Lallantop

इस दौरन जब उनसे Bhojpuri Song और khesari lal yadav और Pawan Singh को लेकर सवाल किया गया पहले तो Richa Chadha और Ali Fazal ने कहा हां भोजपुरी सॉन्ग कभी सुने थे। लेकिन जब उनसे पवन सिंह के द्वारा गाए गए बॉलीवुड फिल्म Stree 2 के सुपरहिट गाने ‘आयी नहीं’ के बारे में पूछा गया तो मिर्जापुर वेब सीरीज के गुड्डू पंडित का रोल करने वाले अली फजल ने साफ शब्दों में कहा “मैंने नहीं सुना।” लगभग 500 मिलियन होने वाले पवन सिंह के इस सुपरहिट गाने को लेकर दिए गए इस बयान की शायद पावर स्टार के फैंस को ऐसी उम्मीद नहीं थी, जिसकी वजह से उनका दिल टूट गया।

Richa Chadha और Ali Fazal को ट्रोल कर रहे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के फैंस

इस इंटरव्यू की वीडियो को The Lallantop ने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 जनवरी 2025 को अपलोड किया था। इस वीडियो पर 24 हजार व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “पूरा भारत जानता है पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को ये कौन हैं?” वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “ये दोनों कौन हैं, ‘आयी नहीं’ गाना इन्होंने सुना नहीं यूट्यूब चलाते हैं या नहीं”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “कहां रहते हो भाई जो पवन सिंह का गाना नहीं सुने हो।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories