Saturday, April 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Video: हुड़दंग! Amity University के बाहर रंगोत्सव के नाम पर जमकर...

Noida Video: हुड़दंग! Amity University के बाहर रंगोत्सव के नाम पर जमकर मचा उत्पात, वीडियो में देखे कैसे परेशान हुए राहगीर

Date:

Related stories

Noida Video: होली पर्व बीत गया पर उससे जुड़े कई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आ रहे हैं। बीते दो दिनों तक संभल एसपी का डांस वीडियो सुर्खियों में रहा, तो वहीं अब यूपी की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली नोएडा से एक वीडियो सामने आया है। नोएडा वीडियो में युवकों को होली खेलते देखा जा सकता है। ये सभी युवक Amity University के बाहर सड़क पर होली के रंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान युवकों को राहगीरों को परेशान करते देखा जा सकता है। Noida Video में युवक वाहनों के आगे लेटते या अनुचित तरीके से उन्हें बीच सड़क पर रोकते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कई इसे ‘बुरा ना मानो होली है’ के तर्ज पर किया गया कृत्य बता रहे हैं।

Noida Video में देखें कैसे Amity University के बाहर रंगोत्सव के नाम पर जमकर मचा उत्पात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ममता त्रिपाठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है।

Watch Video

नोएडा वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में दर्जनों युवकों को सड़क पर उत्पात मचाते देखा जा सकता है। युवकों को नियम-कानून का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है, उन पर बस होली का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। Noida Video में दिख रहा ये मंजर अमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर का है। वीडियो में युवक राहगीरों को रोक कर रंग-गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऑटो चालक से लेकर बाइक सवार लोग तक परेशान नजर आ रहे हैं और जैसे-तैसे वहां से निकल रहे हैं। नोएडा वीडियो को देख सोशल मीडिया पर उबाल सा आ गया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

नोएडा वीडियो देख यूजर्स ने उठाए सवाल

यूजर्स इस वीडियो को देख बिफरते हुए युवकों की आलोचना कर रहे हैं। कई ऐसे हैं जो इस कृत्य को गलत बता रहे हैं। आम तौर पर होली पर रंग-गुलाल उड़ाने, मौज-मस्ती करने की छूट सभी को है। हालांकि, इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि अपनी मौज-मस्ती के चक्कर में हम किसी दूसरे के लिए परेशानी का विषय न बनें। यही वजह है कि Noida Video को देख यूजर्स बिफरते हुए युवाओं के इस कृत्य को निंदनिय करार दे रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories