Pakistan Diplomat Viral Video: कट्टरता जब सिर चढ़के बोलने लगती है, तो ये स्पष्ट हो जाना चाहिए कि बर्बादी की रास्ता ज्यादा दर नहीं है। उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान को देख लीजिए कि कैसे कट्टरपंथियों ने पड़ोसी मुल्क को कंगाली के मुहाने पर ला खड़ा कर दिया है। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान की अनपढ़, जाहिल और गरीब आवाम से इतर कुछ पढ़े-लिखे डिप्लोमेट भी शामिल हैं। पाकिस्तान डिप्लोमेट वायरल वीडियो जब सुर्खियां बटोर रहा है, तब दुनिया की नजर इस गंभीर विषय पर जा रही है। दरअसल, लंदन में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भारतीय मूल के लोग पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तानी डिप्लोमेट तैमुर राहत ने भारतीयों का सिर तन से जुदा करने का इशारा किया। Pakistan Diplomat Viral Video में इसे आसानी से देखा जा सकता है। इस शर्मनाक करतूत की अब भर्त्सना हो रही है।
Pakistan Diplomat Viral Video में देखें कैसे लंदन में भारतीयों को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी!
उमाशंकर सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने लंदन में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर का एक वीडियो जारी किया है।
Watch Video
वायरल वीडियो में सूट-बूट में खड़ा एक शख्स नजर आ रहा है जिसके हाव-भाव अलग हैं। शख्स उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रही भीड़ को हिंसक इशारे करता है। यहां हिसक इशारे का आसय सर तन से जुदा करना है। इसे Pakistan Diplomat Viral Video में साफ तौर पर देखा जा सकता है। उच्चायोग में कार्यरत पाकिस्तानी डिप्लोमेट की पहचान तैमुर राहत के रूप में हुई है।अफसर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन का पोस्टर दिखाते हुए भारतीयों का मजाक उड़ाते नजर आ रहा है। पाकिस्तान डिप्लोमेट वायरल वीडियो में पूरे प्रकरण को आसानी से समझा सकता है। ये ऐसा वीडियो है जो पाकिस्तान की मंशा बताने को काफी है कि उनके भीतर कितनी घृणा भरी है।
पाकिस्तानी राजनयिक पर उठे गंभीर सवाल!
अपनी मंशा का सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी रााजनयिक पर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने जुटे भारतीय लोगों को हिंसात्मक इशारा कर वो क्या कहना चाहते थे? क्या पाकिस्तान लोकतांत्रिक तर्ज पर उठ रही आवाज का सरेआम कत्लेआम करेगा? Pakistan Diplomat Viral Video के आधार पर ऐसे कई सवाल हैं जो तेजी से उठ रहे हैं। फिलहाल यूजर्स पाकिस्तानी राजनयिक की भर-भरकर आलोचना करते हुए इस कृत्य को मानसिक रूप से बिमार व घृणित करार दे रहे हैं।