Pakistan Parliament Viral Video: ख्याली पुलाव पकाने का जिक्र होते ही पाकिस्तानी हुक्मरानों की याद आती है जो कश्मीर को लेकर तरह-तरह के सपने देखते हैं। आए दिन पड़ोसी मुल्क से इस संदर्भ में गीदड़ भभकी भी सामने आती है जो लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसी बीच कथित रूप से पाकिस्तानी संसद में गधे की हुड़दंग से जुड़ा एक वायरल वीडियो सुर्खियां में है।
पाकिस्तान पर्लियामेंट वायरल वीडियो में एक गधा तेजी से सत्र की कार्यवाही के बीच सांसदों को रौंदते हुए आगे बढ़ रहा है। इस्लामाबाद से आए इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। यूजर्स मजा लेते हुए कह रहे हैं जो हुक्मरान संसद की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे, वो कश्मीर पर ख्याली पुलाव पकाने चले हैं। पाकिस्तानी संसद से जुड़ा ये वायरल वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
सत्र के बीच घुसा गधा तो मचा बवाल – Pakistan Parliament Viral Video
पड़ोसी मुल्क की संसद से जुड़ा एक ऐसा वायरल वीडियो सामने आया है जिसे देख लोगों को हैरानी हो रही है।
रसिया न्यूज के एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में संसद सत्र की कार्यवाही के बीच गधा दौड़ते नजर आ रहा है। दावे के मुताबिक ये दृश्य इस्लामाबाद में स्थित सीनेट (पाकिस्तानी संसद) से जुड़ा है। सीनेट में चेयरमैन यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में एक नियमित सत्र चल रहा था। तभी एक गधा दौड़े-दौड़े सदन में घुस गया और कुछ सांसदों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। यूजर्स पाकिस्तानी संसद से आए इस वायरल वीडियो को लेकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे एआई वीडियो बता रहा है, तो कोई यूसुफ रजा गिलानी की इस प्रकरण पर दी गई प्रतिक्रिया का जिक्र कर इसके सत्यता को प्रमाणित कर रहा है।
संसद की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे कश्मीर पर ख्याली पुलाव पकाने वाले हुक्मरान!
कश्मीर पर ख्याली पुलाव पकाने हो तो पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इशाक डार, ख्वाजा आसिफ समेत तमाम पाकिस्तानी हुक्मरान अग्रणी पंक्ति में खड़ा नजर आएंगे। वहीं अपनी संसद की सुरक्षा को लेकर किसी को नहीं पड़ी है। आलम ये है कि संसद में गधा दौड़ा चला रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2023 में एक कुत्ता पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही के बीच घुस गया था। ऐसे में अब कुत्ता के बाद संसद में गधा का घुसना पाकिस्तानी सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है। ये दर्शाता है कि कश्मीर पर ख्याली पुलाव पकाने वाली पाकिस्तानी सरकार अपनी संसद तक की सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
डिस्क्लेमर: ये खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो के आधार पर लिखी गई है। डीएनपी इंडिया/लेखक वीडियो की पुष्टि या समर्थन नहीं करता है।






