Home Viral खबर पाकिस्तानी लोगों ने प्रयागराज में हो रहे भव्य महाकुंभ आयोजन पर दी...

पाकिस्तानी लोगों ने प्रयागराज में हो रहे भव्य महाकुंभ आयोजन पर दी प्रतिक्रिया, कहा ‘अगर यह बॉर्डर की लाइन ना…; जानें डिटेल

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर पकिस्तानी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

0
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे भव्य-दिव्य महाकुंभ आयोजन को लेकर पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। गौरतलब है कि अभी तक 39 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में आ चुके है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पाकिस्तान लोग Maha Kumbh 2025 क भव्य आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। गौरतलब है कि इस भव्य आयोजन में अभी तक देश-विदेश के कई गणमान्य लोग शिरकत कर चुके है (Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025)।

जमकर वायरल हो रहा है पाकिस्तानी वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को Naila Pakistani Reaction नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जहां महिला यूट्यूबर वहां पर मौजूद लोगों से भारत में हो चल रहे महाकुंभ 2025 पर अपनी प्रितिक्रिया जान रही है। महिला यूट्यूबर द्वारा सवाल पूछे जानें पर कि “दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में पाकिस्तानी हिंदू पहुंच चुके है”।

इस पर व्यक्ति कहता है कि “भारत अपनी जगह ठीक यहां पर कुछ लोग यहां से जाकर मुंबई में अटैक करते है। हमे उनके थैंक्यू करना चाहिए। यहां के लोग मुंबई, जाना चाहते है”। वहीं रिपोर्टर दूसरी व्यक्ति से पूछती है कि अगर “वीजा उधर भी मिले और इधर भी मिले तो नफरत खत्म हो सकती है”? इसपर दूसरा व्यक्ति कहता है कि “बिल्कुल खत्म हो सकती हमारे दिलों में कोई नफरत नहीं है”। इसके बारे में हमारी सरकार को सोचना चाहिए”।

Pakistani Reaction on Maha Kumbh 2025 पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस पाकिस्तानी वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

भारत ने हमेशा पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है लेकिन पाकिस्तान अपनी औकात दिखने लगता है, आए हैं कुंभ नहाने तो वेलकम है। एक और यूजर ने लिखा कि

दुनिया का सब इंसान ही सनातनी है। सनातनी जन्म से ही भुगतान होता है, सनातन को कोई बनाता नहीं है। दूसरे धर्म में खिलौना बनाया जा सकता है। लेकिन एक सनातन ही है जो जन्म से ही पैदा होता है। जय हिन्द, गौरतलब है कि भव्य महाकुंभ से दुनियाभर में भारत की अलग साख दिख रही है।

Exit mobile version