Home Viral खबर Pappu Yadav Viral Video: ‘शराब बदल जाती है बोतल वही..; Budget 2025...

Pappu Yadav Viral Video: ‘शराब बदल जाती है बोतल वही..; Budget 2025 पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का जोरदार तंज; कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा

Pappu Yadav Viral Video: पूर्णिया के पूर्ण सांसद पप्पू यादव ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है।

0
Pappu Yadav Viral Video
Pappu Yadav - फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Pappu Yadav Viral Video: पूर्णियां के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बजट 2025 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मीडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए टैक्स छूट में 12 लाख रूपये की राहत दे दी है। इसी बीच पप्पू यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार तंज कसा है। जिसके बाद Pappu Yadav Viral Video पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Budget 2025 पर क्या बोले Pappu Yadav?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Pappu Yadav ने बजट 2025 को लेकर कहा कि “नई बात कभी होती नहीं है, शराब बदल जाती है, बोतल वही रहती है। टैक्स सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रूपये कर दी गई है, लेकिन 25 लाख रूपये सालाना वालों को 30 से 40 प्रतिशत टैक्स देना होगा। पैसा अभी भी देश की जनता से वसूला जा रहा है।शिक्षा, स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं हुई , खाद, किसान, अग्निवीर, इन्होंने सिर्फ बिहार का नाम लिया है। बिहार पर बात नहीं होती है, क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया। आप बिहार के लिए क्या कर रहे है। बिहार में इस साल चुनाव है तो नाम लेकर लुभा लेना है”।

Pappu Yadav Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“ख़ैर, भारतीय सांसद सुझाव दे सकते हैं, कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता, बजाय नकारात्मक बातें कहने के”, एक और यूजर ने लिखा कि

25 लाख कमाने वाले लोग अंततः 3.3 लाख का भुगतान करेंगे जो कि केवल 13.2% आयकर है। मालूम हो कि इससे पहले बीते दिन यानि 31 जनवरी को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विवादित बयान दिया था। जिसके बाग पूरी तरह से सियासत गरमा गई थी। पूर्णिया सांसद अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियें में बने रहते है।

Exit mobile version