Patna BPSC Protest Video: पश्चिमी चंपारण से लेकर पूर्वी चंपारण, मिथिलांचल, सीमांचल समेत बिहार के विभिन्न हिस्सों में ‘पटना’ चर्चा का केन्द्र बना है। इसकी वजह है Patna के गांधी मैदान में छात्रों का व्यापक प्रदर्शन। दरअसल, अभ्यर्थी BPSC के खिलाफ पटना में प्रदर्शन करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगे हैं। Patna BPSC Protest Video में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को Prashant Kishor पर गंभीर आरोप लगाते देखा जा सकता है। अभ्यर्थी कहते हैं कि “कंबल देकर आप धौंस दिखा रहे हैं।” छात्रों को उकसाने से जुड़े आरोपों में घिर चुके प्रशांत किशोर पर सांसद Pappu Yadav ने भी निशाना साधा है।
Patna BPSC Protest Video प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के निशाने पर Prashant Kishor
पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे। हालांकि, उनका दाव उल्टा पड़ गया और प्रशासन के साथ छात्रों और विपक्षी नेताओं ने प्रशांत किशोर पर निशाने पर ले लिया।
Watch Video
सोशल मीडिया पर Patna BPSC Protest से जुड़ा एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में छात्रों को Prashant Kishor पर भड़ास निकालते देखा जा सकता है। प्रशांत किशोर कहते हैं कि ‘अभी कंबल मांगे हो हमसे।’ इसका जवाब देते हुए एक अभ्यर्थी कहता है कि ‘कौन मांगा है कंबल? आप कंबल देके धौंस दिखा रहे हैं। कंबल हम लोग खुद से चंदा इकट्ठा करके लिए हैं।’
MP Pappu Yadav ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने Patna BPSC Protest Video जारी करते हुए प्रशांत किशोर के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। पप्पू यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “प्रशांत जी खुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं।आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली?”
बिहार पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
गांधी मैदान में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी चलाया है। बीते शाम कड़ाके की ठंड में बिहार पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया। ‘कृष्ण कांत’ नामक एक्स हैंडल यूजर ने Patna BPSC Protest से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। Video में देखा जा सकता है कि कैसे एक छात्र अपनी दुख भरी दास्ता कहता है कि मुझे बहुत मारा गया है। एक युवती भी आंखों देखा हाल बयां करते हुए बिहार पुलिस पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस कड़ाके की ठंड में छात्रों पर पानी की बौछार कर प्रदर्शन का कुचलने का प्रयास कर रही है।