Home Viral खबर Patna Viral Video: हल्की बारिश में ही डूब गया स्मार्ट सिटी पटना,...

Patna Viral Video: हल्की बारिश में ही डूब गया स्मार्ट सिटी पटना, MLC के घर में तैरती मछलियों का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए Patna Viral Video में राजधानी के पॉश इलाकों की दुर्दशा देखा जा सकता है। पटना में हल्की बारिश के बाद सडकें तालाब हो गईं और MLC नीरज कुमार के घर मछलियां तैरने लगीं। पटना से आए इस वायरल वीडियो को देख अब कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Patna Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Patna Viral Video: मानसूनी बारिश यूपी के साथ बिहार के कई हिस्सों पर भी मेहरबान है। इसी क्रम में आज पटना समेत बिहार के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान स्मार्ट सिटी पटना में जल निकासी की पूरी पोल खुल गई है। हल्की बारिश में ही स्मार्ट सिटी पटना के कई इलाके घुटने भर पानी में डूबे नजर आए हैं। इतना ही नहीं पॉश इलाके में रहने वाले MLC नीरज कुमार के घर हुए जलजमाव में मछलियों के तैरने से जुड़ा Patna Viral Video भी सुर्खियां में है। पटना वायरल वीडियो बिहार सरकार के उन तमाम दावों की पोल खोल रहा है जिसमें बारिश के पानी हेतु निकासी की उच्चतम व्यवस्था की बात कही जाती है। MLC के घर में मछलियों को तैरते देख यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को साझा कर रहे हैं।

हल्की बारिश में ही डूब गई स्मार्ट सिटी, देखें Patna Viral Video

फर्स्ट बिहार झारखंड के एक्स हैंडल से जारी पटना वायरल वीडियो में सड़क पर भरा पानी और उस पानी में तैरती मछलियां नजर आ रही हैं।

Watch Video

वायरल वीडियो कथित रूप से स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले पटना शहर से आया है। पटना में आज हल्की बारिश के दौरान ही पॉश इलाके जलमग्न हो गए और देखते ही देखते घुटने भर पानी भर गया। इसी दौरान एमएलसी नीरज कुमार के घर के ठीक सामने सड़क पर जमा हुए पानी में मछलियों को तैरता देखा जा सकता है। Patna Viral Video इसका गवाह है कि कैसे हल्की बारिश ने स्मार्ट सिटी पटना में जल निकासी व्यवस्था की पूरी पोल खोल कर रख दी है। सवाल उठ रहे हैं कि जब पॉश इलाके की स्थिति इतनी बद्तर है, तो फिर आम रिहायशी इलाकों की हालत क्या होगी।

पटना वायरल वीडियो देख उठ रहे गंभीर सवाल

तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो बिहार की राजधानी पटना की हालत देख भीतर से छलनी नजर आ रहे हैं। जहां एक 30 फीसदी से ज्यादा बिहार का हिस्सा बाढ़ की मार झेल रहा है। वहां राजधानी भी जल निकासी के लिहाज से दुरुस्त नहीं है और यहां के पॉश इलाकों में पानी भर जा रहा है। Patna Viral Video बिहार सरकार के उन तमाम दावों पर पानी फेर रहा है, जिसमें राजधानी के स्मार्ट सिटी होने और तमाम सुविधाओं की गाथा गाई जाती है। जिसे स्मार्ट सिटी की संज्ञा दी जाती हो, वहां जल निकासी का इंतजाम न होना सभी व्यवस्थाओं पर पानी फेरता है और सिस्टम का चेहरा उजागर करता है।

Exit mobile version