Pawan Singh: पावर स्टार पवन की मोस्ट अवेटेड ‘काला ओढ़नी’ Bhojpuri Film का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. अभी हाल ही में Kala Odhani का टीजर आया था. एक्शन से भरपूर इस टीजर में पवन सिंह का एक अलग ही अवतार देखने को मिला था. इस भोजपुरी फिल्म में एक्टर के साथ Queen Shalinee हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट आ गई है. इस मूवी को 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
Pawan Singh की Kala Odhani Bhojpuri Film कहां होगी रिलीज
Kala Odhani फिल्म के रिलीज की घोषणा Pawan Singh ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी करके की है.
Watch Post
इसमें उनका गुस्से से भरा लुक साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही पोस्टर में लॉन्च डेट 29 जनवरी है. इस मूवी को दोपहर 3 बजे लखनऊ के PVR में किया जाएगा. इस पोस्ट को देख फैंस काफी अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ घंटों पहले जारी किए गए इस पोस्टर पर अभी तक 82 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स इस Bhojpuri Film को अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं.
पवन सिंह की फिल्म ‘काला ओढ़नी’ के टीजर को मिला दर्शकों का प्यार
‘काला ओढ़नी’ फिल्म का टीजर अभी हालहि में GMJ – Global Music Junction – Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
Watch Video
इस टीजर में पवन सिंह और क्वीन शलिनी की खास जोड़ी के साथ काफी एक्शन देखने को मिला . इस टीजर पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस फिल्म के स्टोरी बॉर्ड Dheer Dhriendra और Gulam Husain हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है. फैंस सहित एक्टर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.