Mahakumbh Viral Girl Monalisa: खुदा जब बंदे को शौहरत से नवाजता है तो गुमनामी से निकालकर कब स्टार बना देता है पता तक नहीं चलता। आज कल कुछ ऐसा ही महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ हो रहा है। कल तक जो लड़की माला बेचकर अपना अपने परिवार का पेट पालती थी आज वो Social Media Influencer बन चुकी है। हर कोई बस इस खूबसूरत आखों वाली लड़की का फोटो लेना चाहता है या फिर इंटरव्यू की तलाश में है। मोनालिसा की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब उन पर एक सिंगर ने बहुत ही लाजावब Bhojpuri Song बना दिया है। Mahakumbh में माला बेचने वाली मोनालिसा का जिसने भी ये गाना सुना वो तारीफ करने को मजबूर हो गया है।
Mahakumbh Viral Girl Monalisa पर बना Bhojpuri Song
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूबसूरत आंखों वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के चर्चे हैं।
इस पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब एक सिंगर ने इस लड़की की खूबसूरती पर ऐसा Bhojpuri Song बनाया है, जिसे सुनने वाले भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। Monalisa Ka Gana सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube पर Sannu Kumar नाम के चैनल से अपलोड किया गया है। मोनालिसा पर बने इस गाने में सिंगर और राइटर ने इतनी तारीफ की है कि, सुनने वाला बस मंत्रमुग्ध हो जाए। मोनालिसा की सुन्दरता को बयां करता ये भोजपुरी सॉन्ग Sannu Kumar ने गाया है। गाने में हालहि में Social Media Icon मोनालिसा के हालहि में वायरल हुए वीडियोज को लगाया गया है।
माला बेचने वाली खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा पर बना गाना फैंस को आ रहा पसंद
Mahakumbh में माला बेचते वायरल हुई Monalisa के इस Bhojpuri Song को 23 जनवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 55000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 1200 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। मोनालिसा की तारीफ से भरा ये गाना सूरज झा सुमन ने लिखा है वहीं, संगम राजा ने इसका म्यूजिक दिया है। इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।