Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है। वह एक विवादित में फंसते हुए नजर आ रहे है, जहां लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। दरअसल Ranveer Allahbadia, Samay Raina के India Got Latent Show पर पहुंचे थे, इस दौरान कई अन्य यूट्यूबर थे, जैसे आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा, जिन्हें द रिबेल किड के नाम से जाना जाता है। इसी दौरान रणवीर ने सेक्स पर एक विवादित सवाल पूछा जिसने इस विवाद को जन्म दे दिया है, जिसके बाद अब शो बंद करने की भी मांग उठने लगी है।
Ranveer Allahbadia के सेक्स पर विवादित सवाल से मचा बवाल
बताते चले कि रणवीर रणवीर अल्लाहबादिया, Samay Raina के India Got Latent Show पर पहुंचे थे। वहीं उनके सेक्स पर एक विवादित सवाल को लोगों ने बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक बताया। दरअसल शो के दौरान, रणवीर ने एक प्रतियोगी से एक परेशान करने वाला सवाल पूछा कि “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे – या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” जिसके बाद से ही लोग जमकर Ranveer Allahbadia को ट्रोल कर रहे है, मशहूर लेखक नीलेश मिश्रा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Ranveer Allahbadia के विवादित सवाल पर Neelesh Misra ने दी प्रतिक्रिया
मशहूर लेखक नीलेश मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “भारत में मंचों या दर्शकों द्वारा शालीनता को प्रोत्साहित नहीं किया जाता है और निर्माता दर्शकों तक पहुंच और राजस्व के लिए नीचे और नीचे गिर रहे हैं। साधारण, मूर्खतापूर्ण, असंवेदनशील शब्द केवल उबाऊ मूर्ख लोगों के लिए हैं।
ये रचनाकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं। फिर, उन रचनाकारों से मिलें जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं”।
रणवीर अल्लाहबादिया के बिवादित सवाल पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक अलग तरह की जंग छिड़ गई कई लोग तो शो बंद करवाने की भी मांग उठा रहे है। वहीं Ranveer Allahbadia के बयान पर उन्हें यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“वह एक ऊँचे दिमाग वाला नासमझ आदमी है। मुझे तो शुरुआत से ही यह सही नहीं लगता”। एक और यूजर ने लिखा कि
“वे ऐसी घटिया और भद्दी बातें बोलने से पहले अपने माता-पिता के बारे में कभी नहीं सोचते”। मालूम हो कि Samay Raina द्वारा होस्ट किया जाने वाला इंडियाज़ गॉट लेटेंट, इंडियाज़ गॉट टैलेंट का यूट्यूब-आधारित पैरोडी है। वहीं इस शो पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।