Home Viral खबर Rewa Viral Video: बुर्के की आड़ में हिंदू युवति से शादी रचाने...

Rewa Viral Video: बुर्के की आड़ में हिंदू युवति से शादी रचाने का स्वांग, झल्लाए वकीलों ने ‘मुस्लिम युवक’ को सरेआम कूटा

सोशल मीडिया पर Rewa Viral Video से जुड़ा एक प्रकरण तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें झल्लाएं वकीलों द्वारा मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने बुर्के की आड़ में हिंदू युवति से शादी रचने के लिए स्वांग रचाया था।

0
Rewa Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (रीवा में युवक की पिटाई के वक्त बीच-बचाव करती पुलिस)

Rewa Viral Video: सोशल मीडिया पर रीवा जिला कोर्ट छाया हुआ है। इसकी वजह है एक मुस्लिम युवक द्वारा रचा गया स्वांग। दरअसल, मुस्लिम युवक ने एक 21 वर्षीय हिंदू युवति से शादी रचाने के लिए उसे बुर्के में ढ़क दिया। बुर्के साथ युवक हिंदू युवति को रीवा कोर्ट ले गया। हालांकि, स्थानीय वकीलों ने मौके की नजाकत को देखते हुए मुस्लिम युवक की कुटाई कर दी। रीवा वायरल वीडियो में पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है। Rewa Viral Video से जुड़ा ये पूरा प्रकरण अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और प्रशासनिक कार्रवाई की बात सामने आ रही है।

Rewa Viral Video झल्लाए वकीलों ने ‘मुस्लिम युवक’ को सरेआम कूटा!

ट्रू स्टोरी नामक एक्स हैंडल यूजर ने इसका वीडियो जारी किया है। मध्य प्रदेश के रीवा जिला अदालत के बाहर वकीलों का गुस्सा तब और बढ़ गया, जब एक मुस्लिम युवक द्वारा फर्जी तरीके से शादी रचाने का मामला सामने आया।

Watch Video

हालांकि, दस्तावेज पर युवति का नाम देखकर वकीलों की कलई खुली और देखते ही देखते झल्लाए वकीलों ने युवक को लपेटे में ले लिया। रीवा वायरल वीडियो में पूरे प्रकरण को विस्तार से आसानी से समझा जा सकता है। Rewa Viral Video में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस बीच-बचाव कर युवक को वकीलों की गिरफ्त से बचा रही है।

‘लव जिहाद’ को लेकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हिंदू संगठन

आरोप है कि ये पूरा प्रकरण ‘लव जिहाद’ के मकसद से किया गया है। पुलिस Rewa Viral Video मामले में कठोर कार्रवाई कर नजीर पेश करे ऐसी मांग हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की है। पुलिस ने बीच-बचाव की स्थिति अपनाते हुए युवक और युवति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। हालांकि, बवाल के चलते शादी नहीं हो सकी है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी एंगल तलाशे जा रहे हैं। पुलिस आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने के लिए तत्पर रहेगी।

Exit mobile version