Home Viral खबर Saharanpur Viral Video: अद्भुत! डॉक्टर के केबिन में घुसकर बंदर ने पेश...

Saharanpur Viral Video: अद्भुत! डॉक्टर के केबिन में घुसकर बंदर ने पेश किया गजब नमूना, अदा देख कायल हो रहे यूजर्स

अदब का अद्भुत नमूना पेश करते हुए एक बंदर सोशल मीडिया पर वायरल है। Saharanpur Viral Video में बंदर को डॉक्टर के कैबिन में घुसकर मरीजों की पर्ची चेक करते और दवाईयां उलट-पलट करते देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो को देख लोग अदा की कायल हो रहे हैं।

Saharanpur Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया (डॉक्टर की कैबिन में बंदर)

Saharanpur Viral Video: अदब का अद्भुत नमूना पेश करते हुए एक बंदर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। सहारनपुर वायरल वीडियो में एक बंदर को अस्पताल के भीतर डॉक्टर के कैबिन में बैठा देखा जा सकता है। बंदर देखते ही देखते टेबल पर रखे पर्चे देखने लगता है और दवाईयों को इधर-उधर करता नजर आ रहा है। सहारनपुर के गंगोह कस्बे के लखनौती रोड पर स्थित अस्पताल से आया ये वीडियो अब देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच चुका है। Saharanpur Viral Video में बंदर की अदा देख यूजर्स इसके कायल होते नजर आ रहे हैं। कई ऐसे हैं जो बंदर की शराफत का जिक्र कर रहे हैं, तो वहीं कई अन्य इसे पालतू और ट्रेंड बताते हुए दृश्य का मजा ले रहे हैं।

डॉक्टर के केबिन में घुसकर बंदर ने पेश किया गजब नमूना, देखें Saharanpur Viral Video

टीवी9 के एक्स हैंडल से जारी सहारनपुर वायरल वीडियो में एक बंदर को अदब का अद्भुत नमूना पेश करते देखा जा सकता है।

Watch Video

आम तौर पर उत्पाती बंदरों से उलट ये प्रजाति आराम से अस्पताल में घुसकर डॉक्टर आशीष शर्मा के केबिन में प्रवेश कर जाता है। देखते ही देखते बंदर टेबल पर रखी पर्ची को इधर-उधर करने लगता है। फिर मौके पर मौजूद एक शख्स बंदर को केला खाने के लिए देता है जिसे वो नकार देता है। इस अद्भुत अदब को देखकर यूजर्स कौतूहल से उछल रहे हैं। टेबल पर रखी दवाई को चेक करते बंदर को देख यूजर्स उसकी अदा के कायल हो रहे हैं। Saharanpur Viral Video में सभ्य बंदर के अंदाज को आसानी से देखा व समझा जा सकता है। उत्पात से उलट अदब से पेश आ रहे इस बंदर ने सबका दिल जीत लिया है और फिर बगैर किसी को नुकसान पहुंचाए मौके से फरार हो जाता है।

सहारनपुर वायरल वीडियो में बंदर की अदा देख कायल हो रहे यूजर्स

जब किसी बंदर को प्रशिक्षित कर दें, तो उसका रवैया पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसी स्थिति में बंदर अपने मालिक के हुक्म का पालन करता है और एक इशारे पर ता-थैया करता नजर आता है। हालांकि, Saharanpur Viral Video की स्थिति एकदम अलग नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा बंदर किसी झुंड से छिटक कर अस्पताल में पहुंच जाता है और अपने अद्भुत अदा से सभी को कायल बना देता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स सहारनपुर वायरल वीडियो को साझा करते हुए खूब उत्साहित हो रहे हैं और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

Exit mobile version