Sambhal Viral Video: सोशल मीडिया पर संभल फिर छाया हुआ है। वजह है एक वायरल वीडियो जिसमें इमाम को अज़ान पढ़ते देखा जा सकता है। हैरत की बात है कि संभल वायरल वीडियो में इमाम गला फाड़कर चिल्लाते हुए अज़ान पढ़ रहे हैं। दरअसल, यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट के आदेश पर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन करने के निर्देश भी हैं। ऐसे में भला मस्जिदों से कैसे लाउडस्पीकर की आवाज आए। Sambhal Viral Video में इलाके की बदली स्थिति और पुलिस बल भी नजर आ रहा है। देखा जा सकता है कि कैसे सीएम योगी के निर्देश के बाद स्थिति बदल गई है और सब कुछ बेहद तसल्ली व इत्मीनान से संपन्न हो रहा है।
Sambhal Viral Video मस्जिद से इमाम साहब की गला फाड़ अज़ान!
पश्चिमी यूपी के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद से जुड़ा एक प्रकरण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Watch Video
एबीपी न्यूज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वीडियो क्लिप में पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है। संभल वायरल वीडियो के नाम से सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में शाही जामा मस्जिद के इमाम गला फाड़ कर अज़ान पढ़ते नजर आ रहे हैं। अज़ान का वक्त होते ही इमाम का गला फाड़कर चिल्लाना और फिर अज़ान अदा करना अब सुर्खियां बटोर रहा है। Sambhal Viral Video में मस्जिद के नीचे पुलिस का घना पहरा भी नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस मस्जिद के नीचे स्थित गली में घूम-टहल कर स्थिति की निगरानी कर रही है।
योगी सरकार की सख्ती के बाद ‘संभल’ में बदली स्थिति
गौरतलब है कि सीएम योगी की सख्ती के बाद संभल में स्थिति अब पूर्णत: बदल गई है। नवंबर 2024 में हुई हिंसा के बाद पुलिस का घना पहरा जारी है। संभल जामा मस्जिद से इतर हिंसा प्रभावित इलाकों में भी समय-समय पर प्रशासनिक गश्त होती रही है। कुलजमा बात है कि CM Yogi की सख्ती के बाद स्थिति बदल गई है और इलाके में सब कुछ कायदे से संचालित हो रहा है। मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं और मुस्लिमों के अज़ान से लेकर हिंदुओं की पूजा-पाठ तक सब कुछ कायदे व शांति के साथ संपन्न हो रही है।