Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनPawan Singh को जाता देख Priya Raghuvanshi को हुई "धनिया में पनिया"...

Pawan Singh को जाता देख Priya Raghuvanshi को हुई “धनिया में पनिया” डालने की टेंशन, Bhojpuri Song देख यूजर्स बोले ‘बवाल’

Date:

Related stories

Pawan Singh : भोजपुरी सिनेमा की पावर कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर से एक आग लगा देने वाला Bhojpuri Song लेकर आए हैं। इस गाने के बोल “धनिया में पनिया” है। इस भोजपुरी सॉन्ग में एक्टर के साथ Priya Raghuvanshi हैं। इस तड़कते-भड़कते भोजपुरी सॉन्ग को देख यूजर्स इसे अभी से ही हिट बताने लगे हैं। वहीं, कुछ लोग तो शादी में बजाने की बात लिख रहे हैं। YouTube पर पवन सिंह का ये गाना बवाल मचा रहा है।

Pawan Singh और Priya Raghuvanshi के “धनिया में पनिया” Bhojpuri Song ने मचाया बवाल

Watch Video

“धनिया में पनिया” भोजपुरी सॉन्ग को Aditya Films नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में पति और पत्नी की खास केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। अपने ऑन स्क्रीन पति Pawan Singh को जाता देख उनकी पत्नी प्रिया रघुवंशी दुखी हो जाती हैं। वह चिंता जताते हुए बोलती हैं कि, “धनिया में पनिया” कौन डालेगा? इस दौरान एक्टर उन्हें सब्जियां देते हुए मना रहे हैं। एक्टर और एक्ट्रेस की इस खास जोड़ी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स इतने ज्यादा अच्छे हैं कि, लोग इसे साल का सबसे हिट बताने लगे हैं.

“धनिया में पनिया” भोजपुरी सॉन्ग यूजर्स को आ रहा पसंद

Pawan Singh और Priya Raghuvanshi के “धनिया में पनिया” Bhojpuri Song को यूट्यूब पर आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 8 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। Pawan Singh और Shilpi Raj की आवाज लोगों खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि, इस वीडियो सॉन्ग को 87000 लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही तमाम सारे लोगों के कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “यह गाना मैं कल अपने शादी में बजाऊंगा”। दूसरा लिखता है, “यह गाना भी पक्का वायरल होगा”। वहीं, तमाम सारे यूजर्स इसे सुपरहिट के साथ बवाल बता रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories