
Siddaramaiah Viral Video: सवालों के लंबी फेहरिस्त है जो सीएम सिद्धारमैया को घेर रही है। इसी बीच कर्नाटक सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जैसे सरेआम मंच से एक अजीब हरकत कर दी है। सीएम सिद्धामरमैया अचानक बेलागावी में आपा खो बैठे और एक पुलिस अफसर पर हाथ उड़ा दिया। इससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिद्धारमैया वायर वीडियो में कर्नाटक सीएम एक पुलिसकर्मी पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। सीएम सिद्धारमैया की इस हरकत से पहले रणदीप सुरजेवाला को उनके कान में कुछ कहते देखा जा सकता है। Siddaramaiah Viral Video अब देखते ही देखते पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है और जमकर सवाल उठ रहे हैं।
Karnataka CM ने पुलिस अफसर पर उड़ाए हाथ देखें Siddaramaiah Viral Video
एक वीडियो सियासी गलियारों में सुर्खियों का विषय बना हुआ है।
Watch Video
एएनआई के हैंडल से जारी वीडियो में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पुलिसकर्मी पर हाथ उड़ाते देखा जा सकता है। सिद्धारमैया वायरल वीडियो से जुड़ा संदर्भ ये है कि बेलगावी में कांग्रेस की विरोध रैली के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के संबोधन के दौरान कुछ महिलाएं राज्य सरकार और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगी और एक काला कपड़ा लहराया। इसके बाद सीएम सिद्धारमैया आपा खो बैठे और पुलिसकर्मी को मंच पर बुलाकर सरेआम थप्पड़ जड़ने का इशारा कर दिया। Siddaramaiah Viral Video में सब कुछ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है और स्थिति क्लियर की जा सकती है।
भरे मंच पर सांसद सुरजेवाला की काना-फूसी तेजी से वायरल!
एक और वायरल वीडियो है जिसमें राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सीएम सिद्धारमैया के कान में कुछ कह रहे हैं। उनके अलावा कुछ अन्य नेता भी हैं जो बारी-बारी से जाकर काना-फूसी करते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी को हाथ उड़ाने वाले Siddaramaiah Viral Video के साथ काना-फूसी से जुड़ा वीडियो भी तेजी से वायरल है। गौर करने वाली बात है कि इससे पूर्व सरेआमा मंच पर अजीबो-तरीब हरकत सीएम नीतीश कुमार ही करते थे। हालांकि, सिद्धरमैया का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है जिन्होंने मुख्यमंत्री होकर भरे मंच से ऐसी हरकत कर दी है जिसको लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है।